Mera Naam Joker और LOC: Kargil ही नहीं बॉलीवुड की ये फिल्में हैं सबसे लंबी, इनमें से कई हो गईं थीं फ्लॉप

Bollywood में कई लंबी फिल्में बनी हैं जिनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप साबित हुईं. जानें हिंदी सिनेमा की सबसे लंबी फिल्मों के बारे में.

Bollywood Longest Films: बॉलीवुड में शॉर्ट फिल्में तो होती ही हैं पर कई ऐसी फिल्में भी होती हैं जिनकी लंबाई यानी रनिंग टाइम काफी ज्यादा होती है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसी कई मूवी हैं जो काफी लंबी हैं. वैसे ज्यादातर फिल्मों का रनिंग टाइम सवा दो घंटे से ढाई घंटे के बीच होता पर इन फिल्मों की लंबाई 4-5 घंटे तक पहुंच गई है. देखें लिस्ट.

Film- Sangam 1964

राज कपूर, राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला स्टारर फिल्म संगम साल 1964 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 58 मिनट है. फिल्म तीन बचपन के दोस्तों की कहानी है. ये फिल्म अपने समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. ये इतनी लंबी चलने वाली पहली हिंदी फिल्मों में से एक थी.  (pc: Wikipedia)

Film- Mera Naam Joker (1970)

राज कपूर की एक और फिल्म ने बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाई थी. साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म मेरा नाम जोकर का रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट का है. फिल्म में कई बड़े स्टार्स मौजूद थे. राज कपूर, मनोज कुमार, सिमी गरेवाल, ऋषि कपूर, धर्मेंद्र, दारा सिंह और राजेंद्र कुमार जैसे कलाकारों ने फिल्म में चार चांद लगाए थे. मेरा नाम जोकर एक सर्कस में एक जोकर राजू की कहानी बताता है. इस इमोशनल ड्रामा को राज कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है.  (pc: Wikipedia)

Film: Saalam-E-Ishq (2007)

सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 36 मिनट है. 2007 की ये फिल्म रिचर्ड कर्टिस की लव एक्चुअली का रीमेक है. सलाम-ए-इश्क में अनिल कपूर, जूही चावला, जॉन अब्राहम, विद्या बालन, अक्षय खन्ना और आयशा टाकिया सहित कई कलाकार थे. इस फिल्म में 6 लवस्टोरीज दिखाई गई थी जिसे दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया. (pc: Wikipedia)

Film: Kabhi Alvida Naa Kehna (2006)

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना 11 अगस्त 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) , किरण खेर (Kiran Kher), प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) जैसे दिग्गज कलाकार थे. इसके सभी गाने बेहद हिट हुए थे पर फिल्म को लोगों का उतना प्यार नहीं मिला था. ये फिल्म 3 घंटे 28 मिनट की है. (pc: Wikipedia)

Film: Gangs of Wasseypur

ये गैंगस्टर ड्रामा 5 घंटे और 21 मिनट के रनटाइम के साथ सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म है. इसकी लंबाई के कारण, फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया गया था. मनोज बाजपेयी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, तिग्मांशु धूलिया, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, जमील खान, पीयूष मिश्रा, जयदीप अहलावत और जीशान जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म के दोनों पार्ट को लोगों ने काफी पंसद किया था. बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों में से एक होने के अलावा, गैंग्स ऑफ वासेपुर को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे शानदार फिल्मों में से एक माना जाता है. अनुराग कश्यप ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. (pc: Wikipedia)

Film: Loc Kargil (2003)

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, राइटर और प्रड्यूसर जेपी दत्ता की फिल्म LOC कारगिल कुल 4 घंटे 15 मिनट की कहानी है, जिसमें कारगिल युद्ध की कहानी को दर्शाया गया. अजय देवगन, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, नागार्जुन, संजय कपूर से लेकर कुल 40 एक्टर्स के साथ इस फिल्म को बनाया गया. उस समय की सबसे बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी इसने दर्ज किया था. इतना ही नहीं दिसंबर 2003 तक ये फिल्म हिंदी की सबसे मंहगी मूवी भी रही है. (pc: Wikipedia)

Film: Lagaan (2001)

15 जून 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म लगान एक काल्पनिक फिल्म है, जिसमें ब्रिटिश भारत के एक गांव की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. साल 2001 में इस फिल्म ने भारत में लगभग 53 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. आमिर खान के अलावा, फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, रघुवीर यादव, राजेश विवेक, प्रदीप रावत, दया शंकर पांडे जैसे कलाकर एक साथ नजर आए थे. ये फिल्म  3 घंटे 44 मिनट की है.