Brahmastra तोड़ पाएगी Ranbir Kapoor की पिछली फिल्मों का ये रिकॉर्ड? Sanju लिस्ट में है सबसे आगे

साल 2018 में आई Sanju के बाद हाल ही में Ranbir Kapoor ने इस साल Shamshera के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, मगर उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही.

हिमांशु तिवारी | Updated: Sep 09, 2022, 04:54 PM IST

1

शमशेरा के फ्लॉप होने के बाद, फैंस को अब उम्मीद है कि रणबीर आखिरकार ब्रह्मास्त्र के साथ वापसी करेंगे. हालांकि, ऐसा होने वाला है कि नहीं ये आने वाला वक्त ही बताएगा. आइए एक नजर डालते हैं रणबीर कपूर की फिल्मों पर...

2

साल 2011 में रिलीज हुई इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकस्टार को दर्शकों की तरफ से काफी सराहना मिली. फिल्म ने पहले दिन 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

3

दिलचस्प बात यह है कि बेशरम सबसे ज्यादा ओपनिंग पाने वाली रणबीर कपूर की दूसरी फिल्म है. साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 21.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि, उनकी यह फिल्म बाद में फ्लॉप हो गई.

4

रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी उनकी फिल्म बेशरम के पहले दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड को पीछे नहीं छोड़ पाई. साल 2013 में ही रिलीज इस फिल्म ने 19.45 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया.

5

बेशरम के बाद रणबीर कपूर की फिल्म की ओपनिंग पर किए जाने वाले कलेक्शन का ग्राफ कम होता गया. साल 2016 में रिलीज रणबीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल ने 13.30 करोड़ का कलेक्शन किया है. 

6

राजकुमार हिरानी की संजू पहले दिन 31.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन के साथ एक्टर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. संजय दत्त की यह बायोपिक अब तक रणबीर की सबसे बड़ी हिट है.

7

अब देखना होगा कि क्या अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हो पाएगी?