Brahmastra से लेकर Ram Setu तक, आने वाली हैं बड़े स्टार्स की ये फिल्में, क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर इनका हाल?

आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) 11 अगस्त को बड़े शोरगुल और उम्मीदों के बीच रिलीज हुई थी. हालांकि, दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह विफल रही. उनका फ्लॉप होना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सदमे की तरह है. साल 2022 की शुरुआत के बाद से, गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi), द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files), और भूल भुलैया 2 (Bhool Bhuliyaa 2) सहित बॉलीवुड की कुछ ही फिल्में हिट रहीं, जबकि अन्य रिलीज अपनी छाप नहीं छोड़ सकीं.

साल के बाकी बचे चार महीनों में कई बड़ी हिंदी फिल्में बड़े पर्दे पर आने वाली हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) -स्टारर विक्रम वेधा (Vikram Vedha) तक, आइए एक नजर डालते हैं उन 5 मच अवेटेड बॉलीवुड रिलीज पर जो बॉक्स ऑफिस एक नया रिकॉर्ड बना सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन स्टार्स की फिल्मों के ऊपर...

ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)

भले ही रणबीर की शमशेरा पिछले महीने बुरी तरह विफल रही, लेकिन उनकी अगली रिलीज ब्रह्मास्त्र अभी भी साल की मच अवेटेड फिल्म में से एक है. अयान मुखर्जी की तरफ से डायरेक्ट की गई फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय लीड रोल में हैं. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित कई अन्य बड़े सेलेब्स के इसमें कैमियो करने की उम्मीद है. फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
 

विक्रम वेधा (Vikram Vedha)

पुष्कर और गायत्री की तरफ से डायरेक्ट की जाने वाली विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं. यह विक्रम-बेताल की प्राचीन लोक कहानी से प्रेरित है जिसमें ऋतिक गैंगस्टर 'वेधा' की भूमिका निभाते हैं, जबकि सैफ विक्रम एक पुलिस वाले के रूप में दिखाई देंगे. राधिका आप्टे भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

राम सेतु (Ram Setu)

अक्षय कुमार की हालिया फिल्म बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन का लगातार फ्लॉप होना एक एक्टर के प्रोफेशनल करियर के तौर पर ठीक नहीं है. हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि उनकी अगली फिल्म रिलीज राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं. कथित तौर पर यह फिल्म राम सेतु की प्रकृति की जांच कर रहे एक पुरातत्वविद् के इर्द-गिर्द घूमती है. यह दिवाली के मौके पर 24 अक्टूबर को रिलीज होगी.

सर्कस (Cirkus)

सर्कस रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की वापसी के तौर पर माना जा रहा है. दोनों ने साल 2018 में रिलीज हुई सिम्बा में एक साथ काम किया था. जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा स्टारर कॉमेडी फिल्म में रणवीर पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दोहरी भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित, सर्कस को 23 दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

कभी ईद कभी दीवाली या भाईजान (Kabhi Eid Kabhi Diwali or Bhaijaan)

जहां सलमान खान ने टाइगर 3 की शूटिंग पूरी कर ली है, वहीं उनकी अगली रिलीज फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली भी रिलीज होने के लिए तैयार है. पहले कभी ईद कभी दीवाली टाइटल से रिलीज होने वाली थी, फिल्म का अब कथित तौर पर एक नया टाइटल है - भाईजान रखा गया है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. कई बदलावों से गुजरने के बाद, एक्शन कॉमेडी में कथित तौर पर पूजा हेगड़े, वेंकटेश और शहनाज गिल लीड रोल में हैं. हालांकि, फिल्म के कलाकारों को लेकर आधिकारिक पुष्टि अभी भी होनी बाकी है, यह इस साल 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ सकती है.