चक दे इंडिया फेम Tanya Abrol की हो गई शादी, मेहमान बनकर पहुंचे Rubina Dilaik समेत कई सितारे

Chak De! India फिल्म में गुस्सैल हॉकी प्लेयर की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस Tanya Abrol की शादी हो गई है. Tanya Abrol Wedding Pics वायरल हो रही हैं.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'चक दे इंडिया' (Chak De! India) से मशहूर हुईं एक्ट्रेस तान्या अब्रोल (Tanya Abrol) ने हाल ही में शादी कर ली है. उनकी शादी (Tanya Abrol Wedding) की फोटोज सामने आ गई हैं. जिनमें दुल्हन के लिबास में सजी तान्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, उनकी शादी में काफी खास मेहमान शामिल हुए हैं, इस गेस्ट लिस्ट में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubin Dilaik) भी शामिल हैं. वो अपने पति के साथ तान्या की शादी अटेंड करने पहुंची थीं. सिर्फ यही नहीं इस शादी में कई 'चक दे गर्ल्स' की रीयूनियन भी देखने को मिली है.

Tanya Abrol Wedding Pics

तान्या अब्रोल ने अभी तक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं लेकिन उनकी वेडिंग में पहुंचे मेहमानों ने ये काम शुरू कर दिया है.

Rubina Dilaik And Abhinav Shukla At Tanya Abrol Wedding

तान्या अब्रोल की शादी की तस्वीरें एक्टर अभिनव शुक्ला ने शेयर की हैं. इन फोटोज में दिख रहा है कि वो अपनी पत्नी रुबीना के साथ ये वेडिंग अटेंड करने पहुंचे थे.

Tanya Abrol Wedding Guest

तान्या की शादी में रुबीना, अभिनव तो खास मेहमान थे ही लेकिन इसके साथ ही कई और सेलेब्रिटीज भी पहुंचे थे.

Chak De India Reunion At Tanya Abrol Wedding

तान्या अब्रोल की शादी में फिल्म 'चक दे इंडिया' की कई और एक्ट्रेसेस भी दिखाई दीं. ऐसे में ये शादी किसी रीयूनियन से कम नहीं थी.

Tanya Abrol Beautiful Bride

तान्या अपनी शादी में तो खूबसूरत लग ही रही थीं लेकिन शादी से जुड़ी बाकी इवेंट्स पर भी वो काफी स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आईं.

Tanya Abrol Husband

तान्या की ये शादी पंजाब में हुई है और उन्होंने भले ही शादी की फोटोज अभी तक शेयर नहीं की हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर पति आशीष वर्मा  की झलक जरूर दिखा दी है.