Diljit की आवाज पर थमी दिलवालों की दिल्ली, स्टेज से लहराया तिरंगा, देखें शो की फोटोज
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का 26 अक्टूबर से दिल लुमिनाटी टूर (Dil-Luminati Tour) दिल्ली से शुरू हो गया है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी कई तस्वीरें शेयर की हैं.
ज्योति वर्मा | Updated: Oct 27, 2024, 02:24 PM IST
एक्टर ने दिल्ली कॉन्सर्ट के लिए पहुंची भारी भीड़ की फोटो भी शेयर की है. उन्होंने कॉन्सर्ट में मौज मस्ती करते हुए दर्शकों की झलक दिखाई है. तस्वीरें शेयर करते हुए दिलजीत ने अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला का गाना बाजा लगाया है और कैप्शन में लिखा- दोसांझवाला नाम दिल्ली उते लिखया खासा जोर लग जू मिटाऊं बेकार और 2 दिल लुमिनाटी टूर साल 24 मिल्डे एक सेम टाइम सेम स्टेडियम डे 2.
एक्टर ने दिल्ली कॉन्सर्ट के लिए पहुंची भारी भीड़ की फोटो भी शेयर की है. उन्होंने कॉन्सर्ट में मौज मस्ती करते हुए दर्शकों की झलक दिखाई है. तस्वीरें शेयर करते हुए दिलजीत ने अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला का गाना बाजा लगाया है और कैप्शन में लिखा- दोसांझवाला नाम दिल्ली उते लिखया खासा जोर लग जू मिटाऊं बेकार और 2 दिल लुमिनाटी टूर साल 24 मिल्डे एक सेम टाइम सेम स्टेडियम डे 2.
एक्टर ने दिल्ली कॉन्सर्ट के लिए पहुंची भारी भीड़ की फोटो भी शेयर की है. उन्होंने कॉन्सर्ट में मौज मस्ती करते हुए दर्शकों की झलक दिखाई है. तस्वीरें शेयर करते हुए दिलजीत ने अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला का गाना बाजा लगाया है और कैप्शन में लिखा- दोसांझवाला नाम दिल्ली उते लिखया खासा जोर लग जू मिटाऊं बेकार और 2 दिल लुमिनाटी टूर साल 24 मिल्डे एक सेम टाइम सेम स्टेडियम डे 2.
एक्टर ने दिल्ली कॉन्सर्ट के लिए पहुंची भारी भीड़ की फोटो भी शेयर की है. उन्होंने कॉन्सर्ट में मौज मस्ती करते हुए दर्शकों की झलक दिखाई है. तस्वीरें शेयर करते हुए दिलजीत ने अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला का गाना बाजा लगाया है और कैप्शन में लिखा- दोसांझवाला नाम दिल्ली उते लिखया खासा जोर लग जू मिटाऊं बेकार और 2 दिल लुमिनाटी टूर साल 24 मिल्डे एक सेम टाइम सेम स्टेडियम डे 2.
वहीं, सोशल मीडिया पर सिंगर के इस कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दिलजीत ने इस दौरान रात दी गेड़ी, गॉट, पटियाला पेग, 5 तारा, इक्क कुड़ी और अपने कई हिट गाने गाए, जिससे फैंस उनके और भी दीवाने हो गए. बीते दिनों दिलजीत ने अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने शो किए थे और शानदार परफॉर्मेंस दी थी.