Dua से लेकर Raha और Taimur तक, इन 7 स्टारकिड के नाम हैं एकदम यूनिक, उनके मतलब भी जान लें

Bollywood सेलेब्स अपने बच्चों के लिए जो नाम चुनते हैं वो काफी यूनिक और अलग से होते हैं. उनके नाम का मतलब क्या है यहां जानें.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 02, 2024, 12:28 PM IST

1

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन का नाम काफी यूनिक है. कपल ने बताया थे कि 'आराध्या' का मतलब है 'वो जो पूजा के योग्य है'.

2

दीपिका पादुकोण ने सितंबर में बेटी दुआ को जन्म दिया था. उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी बेटी 'दुआ: जिसका मतलब है प्रार्थना. क्योंकि वो हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है.' 

3

आलिया भट्ट ने खुद बताया था कि राहा का नाम उनकी दादी नीतू कपूर ने चुना था. इस नाम के अलग-अलग भाषाओं में खूबसूरत अर्थ हैं: स्वाहिली में इसका मतलब है खुशी; संस्कृत में इसका मतलब है वंश, बंगाली में इसका मतलब है आराम और सुख और अरबी में इसका मतलब है शांति, खुशी और आजादी है.

4

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बच्चे वामिका और अकाय का नाम भी काफी यूनिक है. अकाय का तुर्की में मतलब है 'चमकता हुआ चंद्रमा' या 'चंद्रमा की चमक'. अगर बात विराट-अनुष्का की बेटी की करें तो उसका नाम वामिका है. वामिका का मतलब देवी दुर्गा, देवी दुर्गा का एक विशेषण होता है.

5

करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे का नाम जेह है.  जेह का लैटिन अर्थ  ब्लू क्रेस्टेड बर्ड है. वहीं, फारसी में इसका अर्थ टू कम, टू ब्रिंग (आना, लाना) है. उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान के नाम रखने के दौरान काफी विवाद हुआ था.