दरअसल, नोएडा पुलिस के साथ पूछ-ताछ में एल्विश यादव ने माना कि वो नवंबर में सांपों की तस्करी में गिरफ्तार हुए पांच आरोपियों को रेव पार्टी में मिल चुके हैं और उनके साथ संपर्क में थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्वीकार किया है कि,'' वो पार्टी में सांप और सांप का जहर मंगवाता थे.
2
एल्विश यादव के इस पूरे मामले में अभी तक क्या हुआ है चलिए इन 5 प्वाइंट्स के साथ समझते हैं.
सांपों की तस्करी से जुड़ा मामला बीते साल नवंबर का है. पिछले साल यह मामला मीडिया में आया था कि एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करते हैं और सांपों की तस्करी करते हैं. जिसके बाद यूट्यूबर पर वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि उस दौरान नोएडा पुलिस ने एल्विश पर 29 एनडीपीएस का एक्ट नहीं लगाया था. क्योंकि उस वक्त वहां से किसी भी प्रकार का ड्रग्स बरामद नहीं किया गया था. जिसके चलते यूट्यूबर उस दौरान गिरफ्तार नहीं हुए थे.
3
इसके बाद एल्विश यादव के खिलाफ 8 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी और साथ ही पांच आरोपी भी शामिल थे. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ का नाम आया था. जिसके से राहुल नाम के शख्स के पास से 20 एमएल का जहर मिला था.
4
वहीं, इस 20 एमएल के जहर के मिलने के बाद पुलिस ने उसे फॉरेंसिक लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा था. बाद में फॉरेंसिक की ओर से इस बात की पुष्टि की गई थी कि वह कोबरा सांप का जहर था.
5
ये पूरा मामला मीडिया में सामने आने के बाद एल्विश यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनपर लगाए गए सभी आरोप फेक हैं और इन चीजों से मेरा किसी भी प्रकार का लेना देना नहीं है.
6
इसके बाद एल्विश को राजस्थान की कोटा पुलिस ने भी अरेस्ट किया था. हालांकि उन्हें तब जल्द ही जमानत मिल गई थी.वहीं, रविवार को नोएडा पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के बाद एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जहां पर उनसे पूछताछ लगातार जारी है.