Madhuri Dixit B'day: लुक्स को लेकर सुने थे ताने, मां के साथ ने बदली थी जिंदगी
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल….जिनकी खूबसूरती, जिनका डांस, जिनकी अदाकारी सब कुछ कमाल की है. आज माधुरी दीक्षित का बर्थडे है वो 55 साल की हो गई हैं.
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 15, 2022, 11:44 AM IST
भले ही आज इंडस्ट्री में माधुरी दीक्षित एक रुतबा कायम कर चुकी हों लेकिन एक समय था जब उन्हें अपने लुक्स को लेकर ताने सुनने पड़ते थे. माधुरी ने बताया था कि जब वो इंडस्ट्री में नई नई आई थी तो उन्हें हर कोई सलाह देकर चला जाता था. शुरुआत के दिनों में उनकी बॉडी का स्ट्रक्चर अलग हुआ करता था और वो बिल्कुल भी हीरोइन की तरह नहीं लगती थी लेकिन उनकी मां उन्हें इस बात को लेकर हमेशा ही डांटती थी और कहती थी कि हार पहले ही मान लेती हो. तुम अपने जीवन में बहुत अच्छा करोगी.
माधुरी दीक्षित ने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी मां स्नेहा लता दीक्षित के बारे में कहा कि, 'जब मैं फिल्मों में काम कर रही थी तब भी मेरी मां मुझे कमरा साफ नहीं रखने जैसी चीजों के लिए डांटा करती थीं. मेरी अपब्रिंगिंग इसी तरह हुई है और मैं ऐसी ही हूं. आज भी जब मैं घर जाती हूं तो सब कुछ पीछे स्टूडियो में ही छोड़ जाती हूं. मैं अपने बच्चों और अपने पति का ख्याल रखती हूं और मेरे लिए वहां एक पूरी तरह अलग जिंदगी है. मैंने कभी भी खुद को खोया नहीं है.'
माधुरी दीक्षित को सुभाष घई (Subhash Ghai) की खोज माना जाता है. फिल्ममेकर-निर्देशक सुभाष घई ने पहली बार माधुरी को कश्मीर में देखा था और उन्हें अपनी फिल्म की हीरोइन बना दिया था. सुभाष घई के लिए 'म' अक्षर काफी लकी साबित हुआ इसलिए 80 और 90 के दशक में बनाई उनकी सभी फिल्मों की हीरोइनों के नाम म से ही शुरू होते थे. घई उस दौर के ऐसे निर्देशक थे जिन्होंने माधुरी दीक्षित से 'नो प्रेग्नेंसी' क्लॉज साइन करवाया, जिसके तहत माधुरी के सामने फिल्म की मेकिंग के दौरान शादी या प्रेग्नेंट न होने की शर्त रखी गई थी. दरअसल उन दिनों संजय और माधुरी रिलेशनशिप में भी थे इसलिए घई ने ये बॉन्ड साइन करवाया था.
माधुरी ने 7 अक्टूबर 1999 को अमेरिका में रहने वाले श्रीराम नेने से शादी की थी. पेशे से डॉक्टर (कार्डियोवैस्कुलर सर्जन) श्रीराम माधव नेने और माधुरी ने जब 1999 में शादी की घोषणा की तो हर कोई हैरान था. दरअसल ये एक तरह से अरेंज मैरिज थी और माधुरी-श्रीराम की मुलाकात एक्ट्रेस के भाई ने करवाई थी. आज माधुरी और नेने के दो बच्चे हैं, रियान और एरिन नेने.
मशहूर पेंटर मकबूल फिदा हुसैन माधुरी को इतना पसंद करते थे कि जब माधुरी की ‘आजा नचले’ रिलीज हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दीवानगी का आलम ये था कि जब फिल्म देखने का फैसला किया तो तय किया कि थियेटर में उनके अलावा कोई और नहीं रहेगा. पूरे सिनेमाघर में अकेले वो रहेंगे और स्क्रीन पर माधुरी रहेंगी. उन्होंने दुबई में पूरा सिनेमाहाल ही बुक करवा लिया था. इसके अलावा उन्होंने माधुरी पर पेंटिंग की पूरी सीरीज बनाई थी. इतना ही नहीं साल 2000 में माधुरी को लेकर फिल्म ‘गजगामिनी’ भी बनाई थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो माधुरी दीक्षित की नेट वर्थ करीब 250 करोड़ हैं. वो एक फिल्म को करने के लिए 4-5 करोड़ चार्ज करती हैं. इतना ही नहीं किसी रियलिटी शो को जज करने के लिए एक सीजन के लिए वो 24-25 करोड़ लेती हैं. इसके साथ ही वो कई ब्रांड एंडोर्स भी करती हैं. एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए माधुरी करीब 8 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.