Ratan Tata Death: रतन टाटा की मौत पर एक्स गर्लफ्रेंड सिमी ग्रेवाल का छलका दर्द, यूं बयान किया दर्द

Simi Grewal On Ratan Tata Death: देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कई सेलिब्रिटी ने अपना दुख जाहिर किया है. सिमी ग्रेवाल ने भी भी एक इमोशनल नोट लिखकर अपनी यादें शेयर की हैं. 

स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 10, 2024, 04:21 PM IST

1

सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के निधन पर अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने अपनी और रतन टाटा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'वो कहते हैं कि तुम चले गए हो. तुम्हारे जाने का दुख सहना बहुत मुश्किल है...बहुत मुश्किल. अलविदा मेरे दोस्त!'

2

रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि दोनों एक वक्त में रोमांटिक रिलेशनशिप में थे. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी इसकी पुष्टि नहीं की थी. सिमी ग्रेवाल ने एक चैट शो में जरूर कहा था कि रतन टाटा उनके अच्छे दोस्त हैं और वह ऐसे दोस्त हैं जिनसे जिंदगी के अहम मसलों पर राय लेना जरूरी समझती हैं और जिनसे वह बिना झिझक अपने दिल की बात शेयर कर सकती हैं.

3

रतन टाटा ने सालों पहले सिमी ग्रेवाल के मशहूर चैट शो में हिस्सा लिया था. इस शो में उन्होंने अपने दिल की बात शेयर करते हुए कहा था कि अमेरिका में रहने के दौरान वह एक महिला के काफी करीब थे. हालांकि, बात शादी तक नहीं पहुंच सकी थी. सिमी ग्रेवाल के बारे में रतन टाटा ने एक बार जरूर कहा था कि वह बुद्धिमान और खूबसूरत महिला है.

4

सिमी ग्रेवाल ने 70 और 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था और वह बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती थीं. सिमी ने हमेशा रतन टाटा को अपना करीबी दोस्त बताया है.

5

86 साल की उम्र में रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. टाटा ग्रुप की कमान संभालने के साथ उन्होंने ट्रस्ट की ओर से कई जनकल्याण के कामों को भी शुरू किया था. हालांकि, देश के मशहूर कारोबारी होने के बावजूद वह आजीवन अविवाहित रहे. जीवन के आखिरी वर्षों में खास तौर पर जानवरों और प्रकृति संरक्षण के कई कामों में उन्होंने हिस्सा लिया था.