शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान बॉलीवुड की सबसे अमीर स्टार वाइफ में से एक हैं. वो तमाम प्रॉपर्टी की मालकिन हैं और गौरी अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जानी जाती हैं.
2
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी खान की कुल नेट वर्थ 1600 करोड़ रुपये के करीब है. वहीं उनके पति शाहरुख खान की नेट वर्थ 5100 करोड़ के करीब बताई जाती है.
3
गौरी खान देश की फेमस इंटीरियर डिजाइनर में से एक हैं. उनकी कंपनी की कीमत 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उन्होंने कई बड़े सेलेब्स के घर और ऑफिस डिजाइन किए हैं. इसमें मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया में बार लाउंज डिजाइन करने से लेकर आलिया भट्ट की वैनिटी वैन तक शामिल हैं. उन्होंने कैटरीना कैफ, करण जौहर जैसे कई सेलेब का घर डिजाइन किया है. इसके अलावा वो इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स भी करती हैं.
4
गौरी खान रेड चिली एंटरटेनमेंट की को-ओनर भी हैं. ये कंपनी उनके पति शाहरुख खान की है. इस प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले कई सुपरहिट फिल्में बन चुकी हैं जिसमें ओम शांति ओम, मैं हूं ना, रा वन, चिन्नई एक्सप्रेस सहित कई फिल्में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कंपनी का सालाना टर्नओवर 500-600 करोड़ है.
5
गौरी खान कई महंगी प्रॉपर्टी और कारें की मालकिन हैं. मुंबई में उनका बंगला मन्नत है जो 26,328 स्क्वॉयर फुट में फैला है. इसके अलावा दुबई में Palm Jumeirah नाम से उनका विला है. वहीं विदेशों में कई और जगहों पर उनके बंगले हैं. उनके पास Bentley Continental GT है जिसकी कीमत 2.35 करोड़ से शुरू होती है.