Genelia D'Souza Birthday: 'अदिती' की क्यूटनेस पर फिदा हो गए थे लाखों लोग, डेब्यू फिल्म में ही इस एक्टर को दे बैठीं थी दिल

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाने वालीं Genelia D'Souza ने लंबे समय तक अपने फैंस के दिलों पर राज किया. उन्होंने अपनी दमदार ऐक्टिंग और मासूम चेहरे से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. हालांकि Ritesh Deshmukh से शादी के बाद जेनेलिया ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. वो शादी के बाद कम ही फिल्मों में नजर आई हैं.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Aug 05, 2022, 10:37 AM IST

1

बॉलिवुड की खूबसूरत और चुलबुली ऐक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 1987 को मुंबई में जन्मी जेनेलिया ने भले ही कम फिल्में की हैं पर वो एक सफल एक्ट्रेस रही हैं. जेनेलिया का नाम उनकी मां 'जेनेट' और पिता 'नील' के नाम को मिलाकर रखा गया था. उन्हें 'चीनू' और 'जीनु' नाम से भी बुलाया जाता है. 

2

साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से जेनेलिया ने डेब्यू किया था.  इस फिल्म में उनके साथ रितेश देखमुख ने भी डेब्यू किया था. 

3

जेनेलिया ने 2006 में तेलुगु फिल्म 'बोमरिलु' के लिए पहला फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था. उन्होंने तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया हैं.

4

2008 में आई फिल्म जाने तू या जाने ना से लोग उनके दीवाने हो गए थे. उनकी क्यूटनेस की हर जगह चर्चा हो रही थी. ये एक बॉलीवुड कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन अब्बास टायरवाला ने किया था. फिल्म में जिनेलिया डिसूजा के साथ इमरान खान लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के गाने भी काफी हिट साबित हुए थे. 

5

जेनेलिया डिसूज़ा को महज 15 साल की उम्र में पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था. जेनेलिया को पार्कर पेन के ऐड के लिए अप्रोच किया गया था. अमिताभ बच्चन के साथ इस ऐड से उन्हें काफी पॉप्युलैरिटी मिली. इसके बाद वो कई और ऐड में नजर आईं. 

6

फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ रितेश और जेनेलिया की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म के दौरान रितेश देशमुख, जेनेलिया को पसंद करने लगे थे. जेनेलिया ने मीडिया में बताया था कि उनके मन में तब रितेश को लेकर ऐसा कुछ नहीं था. वो रितेश को पसंद तक नहीं करती थीं, लेकिन फिल्म बनते-बनते दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे और उन्हें प्यार हो गया. कपल ने 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया और 3 फरवरी 2012 को एक-दूसरे के साथ मराठी रीत-रिवाज के अनुसार शादी कर ली. इनके दो बेटे हैं. 

7

तुझे मेरी कसम के अलावा दोनों ने मस्ती, तेरे नाल लव हो गया, मराठी फिल्म लाई भारी में काम किया था. दोनों साथ में कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं. 
 

8

जेनेलिया स्टेट लेवल ऐथलीट रह चुकी हैं और नैशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर भी रही हैं. एक समय था जब वो ऐक्टिंग में अपना करियर बनाना ही नहीं चाहती थीं. 

9

जेनेलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपने पति और बच्चों के साथ इंस्टा पर फोटो और रील शेयर करती रहती हैं. रितेश और जेनेलिया क्यूट कपल के साथ साथ फनी कपल भी कहलाए जाते हैं. दोनों के वीडियो काफी मजेदार होते हैं. 

10

जेनेलिया अब तक करीब 35 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वो आखिरी बार फिल्म फोर्स 2 में नजर आईं थीं. 2016 में आई इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम लीड रोल में थे.