Gracy Singh: लगान में आमिर की 'गौरी' बनकर छाई थी ये एक्ट्रेस, आज बिता रही संन्यासियों की जिंदगी
बॉलीवुड अभिनेत्री ग्रेसी सिंह (Gracy singh) आज 42 साल की हो गई हैं, उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लगान (Lagaan) से सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में 'गौरी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रातोंरात स्टार बन गईं. टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ग्रेसी सिंह को कई फिल्मों के ऑफर मिले. मगर बाद में ग्रेसी सिंह संजय दत्त के साथ फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में नजर आई थीं. इसके अलावा वह प्रकाश झा की चर्चित फिल्म गंगाजल में भी अजय देवगन के अपोजिट नजर आई थीं.
टीवी की दुनिया से एक्टिंग में कदम रखने वाली ग्रेसी ने बॉलीवुड में इक्का-दुक्का फिल्मों में काम किया. ग्रेसी सिंह के फिल्मी करियर पर एक नजर डालें तो वह इन्हें लेकर काफी चूज़ी रही हैं.
2
अपने करियर में ग्रेसी ने चंद फिल्मों में ही काम किया, लेकिन उन फिल्मों के सफल होने का ग्राफ ज्यादा बड़ा है.
3
ग्रेसी सिंह की चर्चित फिल्मों की बात करें तो उन्होंने लगान, मुन्नाभाई एमबीबीएस और गंगाजल जैसी फिल्मों में काम किया.
4
एक्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस के डांस को भी लोग खूब पसंद करते थे, मगर ग्रेसी सिंह ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया.
5
फिल्में न करने के पीछे का कारण बताते हुए ग्रेसी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह केवल मेहनत कर सकती हैं, चापलूसी नहीं. इंडस्ट्री की खेमेबाजी उनकी समझ से परे हैं.
6
उन्होंने फिल्मों के इतर टीवी की दुनिया में हाथ आजमाया और संतोषी माता का किरदार छोटे पर्दे पर निभाया. उनके पिछले किरदारों की तरह ग्रेसी सिंह के संतोषी माता के किरदार को भी दर्शकों ने पसंद किया.
7
साल 2009 में उन्होंने अपनी डांस अकादमी भी खोली, जहां वह डांस के स्किल्स सिखाती हैं.
8
ग्रेसी सिंह अब ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़ चुकी हैं और आध्यात्म की ट्रेनिंग में अपना वक्त बिता रही हैं. उन्होंने शादी नहीं की है और ज्यादातर वक्त डांस सिखाने और आध्यात्मिक संगतियों में बिताती हैं.