Gracy Singh: लगान में आमिर की 'गौरी' बनकर छाई थी ये एक्ट्रेस, आज बिता रही संन्यासियों की जिंदगी

बॉलीवुड अभिनेत्री ग्रेसी सिंह (Gracy singh) आज 42 साल की हो गई हैं, उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लगान (Lagaan) से सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में 'गौरी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रातोंरात स्टार बन गईं.  टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ग्रेसी सिंह को कई फिल्मों के ऑफर मिले. मगर बाद में ग्रेसी सिंह संजय दत्त के साथ फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में नजर आई थीं. इसके अलावा वह प्रकाश झा की चर्चित फिल्म गंगाजल में भी अजय देवगन के अपोजिट नजर आई थीं.

चंद फिल्मों का हिस्सा रहीं ग्रेसी सिंह आज फिल्मों से दूर हैं. 20 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहीं एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ी चंद बातें.

Gracy Singh starts her career form TV

टीवी की दुनिया से एक्टिंग में कदम रखने वाली ग्रेसी ने बॉलीवुड में इक्का-दुक्का फिल्मों में काम किया. ग्रेसी सिंह के फिल्मी करियर पर एक नजर डालें तो वह इन्हें लेकर काफी चूज़ी रही हैं.

Gracy Singh acted in only a few films

अपने करियर में ग्रेसी ने चंद फिल्मों में ही काम किया, लेकिन उन फिल्मों के सफल होने का ग्राफ ज्यादा बड़ा है.

Gracy Singh came into limelight with the film Lagaan

ग्रेसी सिंह की चर्चित फिल्मों की बात करें तो उन्होंने लगान, मुन्नाभाई एमबीबीएस और गंगाजल जैसी फिल्मों में काम किया. 

Gracy Singh dances splendidly

एक्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस के डांस को भी लोग खूब पसंद करते थे, मगर ग्रेसी सिंह ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया.

Gracy Singh left Bollywood because of this reason

फिल्में न करने के पीछे का कारण बताते हुए ग्रेसी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह केवल मेहनत कर सकती हैं, चापलूसी नहीं. इंडस्ट्री की खेमेबाजी उनकी समझ से परे हैं.

Gracy Singh played the character of Santoshi Mata on TV

उन्होंने फिल्मों के इतर टीवी की दुनिया में हाथ आजमाया और संतोषी माता का किरदार छोटे पर्दे पर निभाया. उनके पिछले किरदारों की तरह ग्रेसी सिंह के संतोषी माता के किरदार को भी दर्शकों ने पसंद किया. 

Gracy Singh opens dance academy

साल 2009 में उन्होंने अपनी डांस अकादमी भी खोली, जहां वह डांस के स्किल्स सिखाती हैं. 
 

Gracy Singh is part of BrahmaKumaris

ग्रेसी सिंह अब ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़ चुकी हैं और आध्यात्म की ट्रेनिंग में अपना वक्त बिता रही हैं. उन्होंने शादी नहीं की है और ज्यादातर वक्त डांस सिखाने और आध्यात्मिक संगतियों में बिताती हैं.