दरअसल, हम बात कर रहे हैं हर्षाली मल्होत्रा की. हर्षाली आज अपना 16वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 3 जून 2008 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. हर्षाली एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
2
हर्षाली ने कबीर खान की 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और करीना कपूर नजर आए थे. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम रोल अदा किया था. फिल्म में हर्षाली ने मुन्नी का किरदार निभाया था. फिल्म में मुन्नी एक पाकिस्तानी मूल की लड़की थी, जो कि गलती से भारत में आ गई थी और वह बोल नहीं पाती थी. इसके बाद सलमान खान यानी की बजरंगी भाईजान मुन्नी को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए बॉर्डर पार करता है.
3
बजरंगी भाईजान के लिए हर्षाली को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर में नॉमिनेशन मिला था. इसके अलावा बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए स्क्रीन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. साथ ही भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड से भी साल 2022 में हर्षाली को नवाजा गया था. फिल्म के अलावा मुन्नी ने टीवी शो कुबूल है और लौट आओ तृषा, सावधान इंडिया, में भी काम किया है.
4
बता दें कि बजरंगी भाईजान फिल्म करने के बाद हर्षाली फिलहाल ब्रेक पर चल रही हैं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने 10वीं के एग्जाम दिए थे, जिसमें उन्होंने 83 प्रतिशत स्कोर किया है.
5
हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी रील्स, वीडियो और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके दर्शक काफी प्यार देते हैं. फिल्म बजरंगी भाईजान के बाद दर्शकों को एक्ट्रेस के बॉलीवुड में कमबैक का बेसब्री से इंतजार हैं.