Parineeti Chopra के हैं फैन तो जरूर देखें ये 6 फिल्में, दी है धाकड़ परफॉर्मेंस

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला हरियाणा में हुआ था.

ज्योति वर्मा | Updated: Oct 22, 2024, 06:31 PM IST

1

परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म अमर सिंह चमकीला, पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है. जिसमें एक्ट्रेस ने अमर सिंह चमकीला की पत्नी का रोल अदा किया है. इस शानदार फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

2

लिस्ट में दूसरी फिल्म ऊंचाई है. इस फिल्म में परिणीति ने एक टूर गाइड की भूमिका अदा की है, जो कि यात्रियों को हिमालय का सफर कराती हैं इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता था. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.

3

परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म हंसी तो फंसी का भी नाम इसमें शामिल है. इस फिल्म में परिणीति ने मीता की भूमिका निभाई है. यह एक रोमांटिक ड्रामा स्टोरी है और इसे आप नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

4

सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस साल 2013 में आई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने गायत्री की भूमिका अदा की थी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

5

परिणीति चोपड़ा की फिल्म इश्कजादे उनकी पहली लीड रोल वाली मूवी है. इस फिल्म में वह एक जोया के किरदार में दिखी थीं, जिसे एक हिंदू धर्म के लड़के से प्यार हो जाता है. इस फिल्म में परिणीति की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखें.

6

लेडीज वर्सेस रिकी बहल परिणीति की डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू से नवाजा गया था. इस ड्रामा मूवी को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.