टीवी में दिए हिट शो, फिर बॉलीवुड में जमाया रंग, शाहरुख खान की मां बन बनाई खास पहचान

आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड में अच्छी पहचान हासिल की.

ज्योति वर्मा | Updated: Sep 22, 2024, 12:44 PM IST

1

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रिद्धि डोगरा की. रिद्धि डोगरा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 22 सितंबर 1984 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने एपीजे स्कूल से पढ़ाई की और कमला नेहरू कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन की. 

2

एक्ट्रेस के करियर को लेकर बात करें तो टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले वह एक श्यामक डावर डांस इंस्टीट्यूट में डांसर थीं. वहीं, उन्होंने जूम में को-प्रोड्यूसर के तौर पर पहली नौकरी की थी.  रिद्धि ने कई टीवी शोज भी होस्ट किए हैं.  एक्ट्रेस ने 2007 में शो झूमे रे जिया से टेलीविजन में शुरुआत की. इसके बाद वह हिंदी है हम, रिश्ता डॉट कॉम, लागी तुझसे लगन, दिया बाती हम और कयाम की रात जैसे कई शोज में काम किया. इन सभी के अलावा एक्ट्रेस ने नच बलिए और खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया. 

3

टीवी शोज के अलावा उन्होंने ओटीटी में भी कई सीरीज में काम लिया है. एक्ट्रेस ने बदतमीज दिल, असुर, और असुर 2, द मैरिड वुमेन, टीवीएफ पिचर्स 2, जैसी सीरीज में काम किया. रिद्धी के रोल को असुर सीरीज में काफी पसंद किया गया था. इस सीरीज में एक्ट्रेस फॉरेंसिक एक्सपर्ट में नजर आई थीं. 

4

वेब सीरीज के अलावा रिद्धि ने बॉलीवुड फिल्म लकड़बग्घा, जवान, टाइगर 3 में काम किया है. फिल्म जवान में रिद्धि शाहरुख खान की मां के रोल में नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म में कावेरी अम्मा का रोल अदा किया था. एक्ट्रेस के इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 
 

5

रिद्धि की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें, तो उन्होंने साल 2011 में राकेश बापत से शादी की थी. हालांकि साल 2019 में कपल का तलाक हो गया था.