Hema Malini Birthday: Raj Kapoor की वो फिल्म जिसका ऑफर मिलते ही सेट से भाग खड़ी हुईं थीं हेमा, दिलचस्प है किस्सा

Hema Malini भारतीय सिनेमा की उन दिग्गज अदाकाराओं में से हैं जिनके लोग आज भी कायल है. उनकी रील से लेकर रियल लाइफ काफी दिलचस्प रही और हमेशा सुर्खियों में भी रही.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 16, 2024, 12:23 PM IST

1

हेमा मालिनी ने अपने चार दशक के फिल्मी कैरयिर में लगभग 150 फिल्मों में काम किया है. राज कपूर के साथ फिल्म 'सपनों का सौदागर' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. जल्द ही उन्हें ड्रीम गर्ल का टैग मिल गया जो आज भी उन्हीं के नाम है.

2

कहा जाता है कि राज कपूर ने फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम बनाने के लिए अपनी जी-जान एक कर दी थी. फिल्म में रूपा के किरदार के लिए पहली पसंद जीनत अमान की जगह हेमा मालिनी थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा ने इस फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया था, पूरी स्क्रिप्ट सुनी और फिर स्क्रीन टेस्ट के लिए कॉस्ट्यूम लेकर चेंजिंग रूम तक गईं. फिर वहीं से अचानक वह स्टूडियो से निकल गईं. इसके बाद ये रोल जीनत की झोली में जा गिरा.

3

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी 90 के दशक में सुपरहिट जोड़ी में से एक रही है. उन्होंने शोले, राजा जानी, सीता और गीता सहित कुल 24 से भी ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम किया है. फिल्मों में काम करते हुए दोनों एक दूसरे के प्यार पड़ गए और फिर उन्होंने शादी कर ली. धर्मेंद्र उस दौरान पहले से शादीशुदा इस कारण हेमा को काफी ट्रोल किया गया. 

4

धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं. पहले साल 1954 में घर वालों की मर्जी से उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की. दोनों के 4 बच्चे हैं. इसके बाद एक्टर हेमा मालिनी को दिल दे बैठे और दोनों ने फिर 1980 में धर्म बदलकर शादी कर ली. उनकी दो बेटियां हैं. एक बातचीत में हेमा ने बताया था कि वो धर्मेंद्र से अलग घर में रहती हैं और उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश करने के फैसले खुद लिया था.

5

हेमा मालिनी ने फिल्मी दुनिया में खूब शोहरत कमाई है. इसके बाद उन्होंने राजनीति जगत में कदम रखा और यहां भी खूब सफलता हासिल की. बीते 10 साल से वो राजनीति में एक्टिव हैं और मथुरा से तीन बार सांसद बन चुकी हैं.