बच्चन परिवार की होली पार्टी की एक खास परंपरा थी, वो ये कि बिग बी खुद अपने बंगले के दरवाजे पर खड़े होकर सभी मेहमानों का स्वागत करते थे, फिर चाहे इंडस्ट्री का कोई छोटा कलाकार हो या फिर बड़ा. महानायक अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ गेट पर ही ढेरा डाल लिया करते थे. दिलचस्प बात ये थी कि अमिताभ बच्चन की होली पार्टियों में फिल्मी सितारों के अलावा उनके पॉलिटिशियन फ्रेंड्स भी शिरकत करते थे.
2
वहीं, गेट के पास ही एक बड़ा सा टब होता था जिसे पानी से भरकर रखा जाता था. कहते हैं कि होली के मौके पर जो भी मेहमान आता, सबसे पहले उन्हें उसी टब में डुबकी मरवाई जाती थी. इसके बाद ही पार्टी में अंदर जाने की इजाजत मिलती थी. हालांकि, बच्चन परिवार की होली अब फैमिली तक ही सिमट कर रह गई है.
3
होली के दिन राज कपूर अलग ही जोश में हुआ करते थे. बता दें कि दिवंगत अभिनेता को रंग खेलने को बहुत शौक था. यही वजह थी के वे अपने भाई शम्मी कपूर और शशि कपूर के साथ मिलकर RK स्टूडियो में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इनवाइट किया करते थे.
4
राज कपूर की पार्टी में अमिताभ बच्चन, नरगिस, राजेंद्र कुमार, प्रेम नाथ, निरूपा रॉय जैसे कई बड़े-बड़े सितारे शिकरत करते थे. इसके बाद शुरू होता था असली जश्न. RK स्टूडियों की होली पार्टी में भांग, रंग, गुलाल का ऐसा समा बंधता था कि मजा ही आ जाता था. इसके अलावा जमकर नाच गाना भी होता था.
5
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को भी होली खेलने का शौक शुरू से ही रहा है. इस खास मौके पर किंग खान के बंगले मन्नत पर ग्रैंड पार्टी रखी जाती थी और फिर जमकर हुड़दंग होता था. हर कोई मस्ती के रंग में रंगा नजर आता था. ये पार्टी कितनी शानदार होती थी इसकी एक झलक आप खुद ही देख लीजिए-
6
इन सब के अलावा जावेद अख्तर और शबाना आजमी की होली पार्टी को भी भूला नहीं जा सकता है. इस पार्टी की शुरुआत शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी ने कि थी. इसके बाद से ही जावेद और शबाना इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं. होली के मौके पर जावेद और शबाना के घर के बाहर खूब ढोल नगाड़े बजते हैं. मस्ती का ऐसा रंग देखने को मिलता है कि बस क्या ही कहें.