IIFA Awards में रही Animal की धूम, Rani Mukerji के हाथ लगा बड़ा अवॉर्ड, यहां देखें विनर लिस्ट

आईफा अवॉर्ड 2024 (IIFA Awards 2024) का शनिवार को अबू धाबी में दूसरा दिन था. इस दौरान हिंदी सिनेमा के विनर लिस्ट को अनाउंस किया गया था, जिसमें कई कलाकारों ने बाजी मारी है.

ज्योति वर्मा | Updated: Sep 29, 2024, 11:27 AM IST

1

रानी मुखर्जी ने मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में मुख्य भूमिका अदा की थी. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. 
 

2

शाहरुख 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. वो 1992 में पहली बार फिल्म 'दीवाना' में नजर आए थे. फिल्म को दूसरे लीड स्टार थे पर तभी से ही उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. वो दिन है और आज का दिन है, किंग खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं.

3

बॉबी देओल ने एनिमल में अपनी भूमिका के लिए IIFA अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड जीता. इसके साथ ही अनिल कपूर को एनिमल में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नेक्सा आईफा अवार्ड्स 2024 से नवाजा गया. 

4

शबाना आज़मी को सपोर्टिंग रोल (महिला) की कैटेगरी में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए आईफा 2024 ट्रॉफी दी गई. साथ ही इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अपने बेहतरीन काम के लिए बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) के लिए नेक्सा आईफा अवार्ड 2024 जीता.

5

दिलों की रानी शिल्पा राव ने बेस्ट प्लेबैक सिंगर का (महिला) के लिए नेक्सा आईफा अवार्ड 2024 जीता. 
 

6

भूपिंदर बब्बल ने आइफा अवार्ड्स में 'एनिमल' सॉन्ग अर्जन वैली के लिए बेस्ट मेल सिंगर का अवॉर्ड जीता. सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहल ने फिल्म एनिमल के सॉन्ग सतरंगा के खूबसूरत लिरिक्स के लिए IIFA अवार्ड 2024 जीता. 

7

इसके संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का आईफा अवॉर्ड जीता. 

8


म्यूजिक डायरेक्टर के लिए प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन और हर्षवर्धन रामेश्वर ने आईफा अवार्ड 2024 जीता. 

9

रोमांटिक जोन में निर्देशक करण जौहर को इंडस्ट्री में उनके 25 साल के सफर के लिए आईफा अवार्ड्स 2024 में सम्मानित किया गया. 

10

अलिज़ेह अग्निहोत्री ने फर्रे में अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए डेब्यूडेंट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड (महिला) अपने नाम किया. 
 

11

12वीं फेल के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, आयुष सक्सेना, विकास दिव्यकीर्ति और जसकुंवर कोहली को बेस्ट स्टोरी (रूपांतरित) के लिए आईफा 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.विधु विनोद चोपड़ा को उनकी फिल्म 12वीं फेल के लिए बेस्ट डायरेक्टर का आईफा अवॉर्ड मिला. 

12

जयंतीलाल गड़ा और हेमा मालिनी को भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए आईफा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.