Independence Day 2022: आजादी के जश्न को बनाएं और खास, जोश, जुनून और जज्बे से भरे इन Bollywood Dialogues के साथ

देश की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर पूरे देश में एक अलग जुनून और जोश देखने के मिल रहा है. ऐसे में बात हो देशभक्ति की और बॉलीवुड फिल्मों के फेमस डॉयलॉग का जिक्र ना हो ये तो मुमकिन नहीं. बॉलीवुड कई सालों से ढेर सारी देशभक्ति से भरी फिल्में बना रहा है. ये फिल्में लोगों के दिलो में देशभक्ति की भावना तो जगाती ही हैं, साथ ही लोगों में देश के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे को भी जगा देती है.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Aug 15, 2022, 01:31 PM IST

1

ये डायलॉग फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह का है. इस फिल्म में अजय देवगन ने भगत सिंह का रोल निभाया था.

2

उरी फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर है, जो भारत ने लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल के पार पाकिस्तानी आतंकवादियों के ऊपर की थी. इस फिल्‍म में विक्‍की कौशल और यामी गौतम मुख्‍य भूमिका में हैं. इसके अलावा परेश रावल, कीर्ति कुल्‍हारी, और मोहित रैना आदि अन्‍य किरदारों में नजर आते हैं.

3

2015 में रिलीज हुई फिल्म बेबी में अक्षय कुमार भारत की न्यूमरो काउंटर एंटेलिजैंस के एजेंट बने थे. फिल्म काफी हिट हुई थी. 

4

सरफरोश फिल्म में आमिर खान लीड रोल में हैं. उनके अलावा नसीरुद्दीन शाह और सोनाली बेंद्रे अहम रोल में थे. मूवी में आमिर के रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 

5

सनी देओल, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी जैसे कई बड़े सितारों से सजी फिल्म बॉर्डर के कई सीन ऐसे हैं जिन्हें देखकर दर्शक काफी भावुक हो जाते हैं. 

6

हॉलीडे तमिल फिल्‍म थुपक्‍की का रीमेक है. फिल्‍म की कहानी भारतीय सेना के खुफिया अधिकारी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक आतंकवादी साजिश को बेनकाब करने की कोशिश करता है. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. 

7

फिल्म में सनी देओल, तबू और अरबाज खान लीड रोल में थे. 

8

शाहरुख खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चक दे ​​इंडिया' भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. शिमित अमीन द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की यात्रा पर आधारित थी, जहां शाहरुख ने टीम के कोच की भूमिका निभाई थी.

9

लक्ष्य फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर और निर्माण रितेश सिधवानी ने किया था. फिल्म में मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म की कहानी साल 1999 में हुए कारगिल वार को दर्शाती है.

10

गदर एक प्रेमकथा’ एक सच्ची कहानी का फिल्मी रूपांतरण है. ये फिल्म आधारित है द्वितीय विश्व युद्द के दौरान बर्मा (अब म्यांमार) में ब्रिटिश सेना में नौकरी करने वाले फौजी बूटा सिंह की प्रेम कहानी पर है.