Irrfan Khan Birthday: जब Rajesh Khanna के खराब AC को ठीक करने पहुंचे थे इरफान खान, इस एक रोल ने बदल दी थी किस्मत
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान (Irrfan Khan) भले ही इस दुनिया में न रहे हों लेकिन उनके चाहन वालों के दिलों में एक्टर आज भी जिंदा हैं.
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 07, 2023, 10:13 AM IST
एक्टर का सपना था कि वो क्रिकेट की दुनिया का चमकता हुआ सितारा बनें. क्रिकेट से उनका एक अलग ही लगाव था लेकिन वो कहते हैं ना, किस्मत कब क्या करा दे किसी को नहीं पता. इरफान खान के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. उनके परिवार की माली हालत कुछ ज्यादा बेहतर नहीं थी. मदद के लिए इरफान एसी रिपेयरिंग का काम करने लगे. इसी कड़ी में एक दिन उन्हें राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के घर AC ठीक करने के लिए भी बुलाया गया.
एक्टर क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया. हालांकि, यहां भी एक के बाद एक मुश्किले सामने आती रहीं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आना आसान नहीं था लेकिन इरफान खान ने हार नहीं मानी. फिर एक दिन मेहनत रंग लाई. एक्टिंग स्कूल के थर्ड इयर में उन्हें फिल्म 'सलाम बॉम्बे' में एक छोटा सा रोल निभाने का मौके मिला. इधर, एक्टर ने भी बिना सोचे उस रोल के लिए हामी भर दी.
आज इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग उन्हें दुआओं में याद कर रहे हैं. इसी बीच इरफान के बेटे बाबिल ने भी अपने पिता को याद करते हुए उनसे जुड़ा एक भावुक कर देने वाला किस्सा सुनाया है. पिता को याद करते हुए बॉलीवुड बबल को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में बाबिल खान ने कहा, 'मुझे लंबे समय तक यकीन नहीं हुआ था कि वो जा चुके हैं.'
बाबिल खान ने कहा, 'उस वक्त मैने खुद को पूरे 45 दिनों के लिए एक कमरे में बंद कर लिया था. वो काफी लंबे शूटिंग शेड्यूल में बिजी रहते थे और मैं सोचने लगा कि शायद इस बार भी बिजी हैं, वापस आने में देर हो जाएगी. हालांकि, बाद में मुझे एहसास हुआ कि वो अब अपनी कभी न खत्म होने वाली शूटिंग के लिए चले गए हैं और मैंने अपनी लाइफ के सबसे अच्छे दोस्त को खो दिया है.'