Jawan से लेकर Fukrey 3 और Mission Raniganj तक, वीकेंड पर कौन सी फिल्म कर पाएगी कितना कमाल

सिनेमाघरों में बीते कुछ समय में कई बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी है. कुछ बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं तो कुछ दर्शक के लिए तरस रही हैं. यहां जानें किस फिल्म का हाल कैसा है और वीकेंड में ये कितनी कमाई कर सकती है.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 06, 2023, 11:24 PM IST

1

गदर: एक प्रेम कथा (2001) और गदर 2 (2023), दोनों ही शहर में बड़े पैमाने पर शूट की गई हैं. पहली फिल्म में पाकिस्तान के लाहौर वाले पार्ट की शूटिंग लखनऊ में ही हुई थी. इसमें लाल पुल और ला मार्टिनियर कॉलेज दिखाया गया है.

2

भूमि पेडनेकर के लीड रोल वाली ये फिल्म कंप्लीट वुमन ओरिएंटेड फिल्म है.  फिल्म की ओपनिंग ठंडी रही है. इस सेक्स कॉमेडी को लोगों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. पहले दिन मुश्किल से 1 करोड़ की कमाई की है. उम्मीद है कि वीकेंड भी इसका सुस्त ही रहने वाला है.

3

विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' का हाल बेहाल है. फिल्म शुरुआत से ही ऑडियंस पर अपनी पकड़ बनाने में असफल रही है. कुल मिलाकर इसने 8.59 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि वीकेंड पर भी ज्यादा उम्मीद नहीं है. 

4

सनी देओल के बेटे राजवीर देओले की डेब्यू फिल्म 'दोनों' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नजर आई. खबरों की मानें तो 20 करोड़ के बजट में बनी 'दोनों' पहले दिन 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई है.

5

जवान भारतीय सिनेमा के इतिहास में 1100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म ने दुनियाभर में 1100 करोड़ और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 733.37 करोड़ कमाए हैं. वीकेंड में फिल्म और भी कमाई कर सकती है. 

6

28 सितंबर को रिलीज हुई ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और मंजोत सिंह की फुकरे 3 अपनी बजट की कमाई पहले पांच दिनों में हासिल कर चुकी है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 82.75 करोड़ रहा तो वहीं 74.25 करोड़ भारत में कमाए. उम्मीद है फिल्म वीकेंड पर अच्छा कमाल करेगी.

7

अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' को 4-5 करोड़ की ओपनिंग मिली है. फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा नजर आईं. उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर ठीक ठाक कमाई कर लेगी. 

8

चंद्रमुखी 2 ने भारत में 34.55 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि दुनियाभर में 45 करोड़ ये आकंडा पहुंच गया है. ये फिल्म वीकेंड में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाएगी.