Jawan Post Release event: किंग खान को देख फैंस हुए क्रेजी, Deepika Padukone ने बताया क्यों भरी थी फिल्म के लिए हामी, यहां देखें झलक

Shah Rukh Khan सहित Jawan की टीम ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान Deepika Padukone भी नजर आईं. सभी ने फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया.

Jawan Post Release event: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' (Jawan) से एक बार फिर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. पठान के बाद जवान में SRK की एक्टिंग सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. सुपरस्टार ने फिल्म की टीम के साथ मिलकर एक प्रेस मीट आयोजित की और इसका जश्न (Jawan success event) मनाते हुए फिल्म की शानदार सफलता के बारे में बात की. मुंबई में यशराज स्टूडियो में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जवान के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर, दीपिका पादुकोण, जवान के डायरेक्टर एटली और विजय सेतुपति भी नजर आए. 

Jawan success meet

सुपरस्टार शाहरुख खान, जवान के निर्देशक एटली, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति फिल्म की सक्सेस के बाद मीडिया से बातचीत करने के लिए मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में एक साथ नजर आए. इस दौरान सभी स्टार्स ने अपने अपने अनुभव को शेयर किया. 

Deepika Padukone reveals reason for doing Jawan

फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं. वो इस फिल्म में कैमियो रोल में दिखीं जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की है. इस इवेंट में दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान के प्रति अपने सच्चे प्यार के लिए ये फिल्म की थी. साथ ही उन्हें प्यार देने के लिए टीम के साथ-साथ प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया.

Shah Rukh Khan suited up in black

शाहरुख खान इस इवेंट में ब्लैक सूट में नजर आए. उनके लुक पर लाखों फैंस दिल हार बैठे. वो जैसे ही स्टेज पर आए उन्हें देख फैंस क्रेजी हो गए और पूरे माहौल हूटिंग, तालियों और सीटियों से गूंज उठा. 

Atlee & Vijay Sethupathi at Jawan event

जवान में खलनायक की भूमिका निभाने वाले विजय सेतुपति भी इस इवेंट में नजर आए. उनके साथ एटली भी मौजूद थे. दोनों ने अपने अपने अनुभव के बारे में बात की.

Jawan box office collection

जवान बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन कर रही है. ये इवेंट फिल्म जवान की भारी सफलता का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड इसने 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 7 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में देखी जा सकती है.