Nysa Devgan ने कराई है Plastic Surgery, अचानक कैसे बदल गया लुक? Kajol ने बताई सच्चाई

Nysa Devgan को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उन्होंने खुद को खूबसूरत बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है. आइए जानते हैं इन दावों की सच्चाई-

स्टार कपल अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) ने अभी बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा है हालांकि, इससे पहले ही वे लाइमलाइट में रहने लगी हैं. न्यासा को अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते स्पॉट किया जाता है. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंटरनेट पर न्यासा की फोटोज और वीडियोज अक्सर ही वायरल होती रहती हैं. इन्हें लेकर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ करते नजर आ जाते हैं तो वहीं, कई उनका अचानक बदला लुक देख जमकर ट्रोल भी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर दावा किया जाता है कि न्यासा देवगन ने ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेने के साथ ही प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. हालांकि, इन बातों में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं-

Kajol On Nysa Devgan Plastic Surgery Comments

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान खुद काजोल ने अपनी बेटी के बदले लुक को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान काजोल ने न्यासा के किसी भी तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेने या प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात को ना केवल जड़ से खारिज किया बल्कि, उनकी खूबसूरती की असली वजह भी बताई. 
 

Nysa Devgan Beauty Tips

इंटरव्यू के दौरान काजोल ने कहा था, 'न्यासा इंटरनेट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और वो हेल्थ एंड ब्यूटी को लेकर सबकुछ जानती है. उसे हमेशा ही नए ब्यूटी हैक्स की तलाश रहती है. वो हफ्ते में 3 बार मास्क लगाती है और मुझे भी ऐसा करने के लिए कहती है.'
 

Nysa Devgan-Ajay Devgn

काजोल ने आगे कहा, 'न्यासा अपने डेड की तरह ही फिटनेस फ्रीक भी है, इसे लेकर वो जरा ढिलाई नहीं करती है. सुबह उठने से लेकर रात को वापस सोने तक वो हर एक चीज का बारीकी से ध्यान रखती हैं.'
 

Nysa Devgan Health Care Tips

काजोल ने बताया कि न्यासा अपने दिन की शुरुआत दो ग्लास गर्म पानी पीने से करती हैं. इसके बाद वे नाश्ते में उबले हुए अंडे, ताजे फल और ओट्स खाती हैं.
 

Kajol Reveals Nysa Devgan Beauty Secrets

काजोल ने कहा था, 'इन सब चीजों को लेकर वो बहुत स्ट्रिक्ट है, वो इस बात का बहुत अच्छे से ध्यान रखती है कि चाहे जो हो, वो फिट रहे और यही उसकी ग्लो करती त्वचा का राज भी है.'