Kargil Diwas 2024: कारगिल युद्ध के शहीदों के बलिदान को सलाम करती हैं ये 5 बॉलीवुड फिल्में

26 जुलाई का दिन कारगिल युद्ध की जीत के नाम होता है. इसी बीच बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो कि कारगिल वॉर पर आधारित हैं.

ज्योति वर्मा | Updated: Jul 26, 2024, 02:56 PM IST

1

सबसे पहले हम बात करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह के बारे में. यह फिल्म कारगिल हीरो विक्रम बत्रा के बारे में है. इस फिल्म में विक्रम के कारगिल युद्ध में बलिदान और उनकी लव स्टोरी के बारे में दिखाया गया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का रोल अदा किया है और उनकी लवर के रोल में कियारा आडवाणी नजर आई हैं.

2

लिस्ट में दूसरा नाम फिल्म लक्ष्य का है. यह फिल्म एक ऐसे शख्स के इर्द गिर्द घूमती है, जिसका लाइफ में कोई लक्ष्य नहीं होता है. लेकिन जब वह आर्मी ऑफिसर बनता है तो उसकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है. फिल्म में कारगिल वॉर के बारे में दिखाया गया है.
 

3

भारतीय वायुसेना की पहली लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी पर बनी फिल्म द कारगिल गर्ल की शूटिंग लखनऊ में भी हुई है. दरअसल गुंजन लखनऊ में ही जन्मी थीं. ऐसे में फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से शहर में बेस बनाने के लिए की गई थी.

4

साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म एलओसी कारगिल भी कारगिल युद्ध के बारे में है. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि किस तरह से पाकिस्तान ने एलओसी पार कर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो जाता है.
 

5

फिल्म शहीद ए कारगिल भी एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है. यह फिल्म भी कारगिल वॉर के बारे में है.