कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा की कहानी कुछ ऐसी है कि एक लड़का जो मिडिल क्लास जिंदगी जी रहा है, उसे एक दिन पता चलता है कि वो असल में एक शहजादा है. कुछ ऐसी ही कहानी अल्लू अर्जुन की फिल्म 'आला वैकुंठप्रेमुलू' की भी है.
2
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के कई लुक और ट्रेलर में दिखाए गए सीन, अल्लू अर्जुन की फिल्म से मेल खाते हैं.
3
'शहजादा' को 'आला वैकुंठप्रेमुलू' से अलग बनाने के लिए कई सीन काफी अलग रखे गए हैं लेकिन अहम सीन लगभग पुरानी फिल्म की कॉपी लगते हैं.
4
'शहजादा' में कार्तिक आर्यन के पिता का किरदार एक्टर परेश रावल निभाते दिख रहे हैं तो वहीं, अला वैकुंठप्रेमुलु में ये किरदार एक्टर मुरली शर्मा ने निभाया था.
5
'शहजादा' में कार्तिक की दूसरी फैमिली में उनकी मां का रोल एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने निभाया है और अल्लू की फिल्म में ये किरदार तब्बू ने किया था.
6
फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन की हीरोइन का किरदार एक्ट्रेस कृति सेनन ने निभाया है.
7
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलू' में उनकी हीरोइन बनीं थीं एक्ट्रेस पूजा हेगड़े.