Kirron Kher Birthday: शादीशुदा होने के बाद भी एक दूसरे को दिल दे बैठे थे किरण और अनुपम, फिल्मी है दोनों की लव स्टोरी
Kirron Kher ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. यही नहीं अनुपम खेर के साथ उनकी लव भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी.
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 13, 2022, 03:28 PM IST
फिल्मों में काम करने के लिए साल 1980 में किरण खेर मुंबई पहुंची थी. उस समय किरण को एक बड़े बिजनेसमैन गौतम बेरी से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. शादी के एक साल के बाद किरण ने बेटे को जन्म दिया. किरण और गौतम के बेटे सिकंदर खेर हैं. सिकंदर के चार-पांच साल तक होते-होते किरण-गौतम की शादी में भी दरार पड़ने लगी थी और दोनों अलग हो गए.
किरण खेर ने अनुपम खेर के साथ 1985 में शादी की थी. दोनों की ही ये दूसरी शादी थी क्योंकि अनुपम की पहली शादी परिवार के दबाव में 1979 में मधुमालती नाम की लड़की से हुई थी. वो भी इस शादी से खुश नहीं थे. दोनों ने अपने पार्टनर्स से तलाक ले लिया और 1985 में शादी कर ली. अनुपम ने किरण खेर के बेटे सिकंदर को अपनाकर उसे अपना सरनेम दिया.
शादी के बाद किरण पहली बार अनुपम खेर, शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'पेस्टॉनजी' में दिखाई दी थीं. किरण की भूमिका छोटी थी लेकिन लोगों के दिलों में वो घर कर गईं. लंबे ब्रेक के बाद साल 1996 में किरण खेर ने एक बार फिर श्याम बेनेगल की फिल्म 'सरदारी बेगम' से वापसी की. इस फिल्म के लिए किरण को नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था.
किरन खेर ब्लड कैंसर (मल्टीपल मायलोमा) से पीड़ित हैं. ये बेहद खतरनाक बीमारी होती है.इस बारे में उनके पति अनुपम खेर ने ही लोगों को बताया था. हालांकि इसके बाद किरण खेर ने काम से ब्रेक लिया और अपना इलाज करवाया. इस दौरान उन्होंने बहादुरी से इस बीमारी का सामना किया, जिसमें उनके पति और बेटे ने पूरा साथ दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि आज किरण खेर ठीक हो गई हैं.