Laal Singh Chaddha से Samrat Prithviraj तक, बॉलीवुड की इन फ्लॉप फिल्मों से हुआ कितना घाटा, जानें डीटेल
बॉलीवुड के लिए साल 2022 एक बुरे सपने की तरह होगा. इस साल बॉलीवुड में उन फिल्मों को फ्लॉप का मुंह देखना पड़ा, जिसने निर्माताओं को बेहद उम्मीदें थी. इस फिल्मों में आमिर खान (Aamir Khan) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में शामिल हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज का है, जो बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई. फिल्म के कलेक्शन की रिपोर्ट के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज 200 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी और फिल्म ने 66 करोड़ रुपये की कमाई की. तो उस हिसाब से अक्षय कुमार की फिल्म को 134 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
2
रणबीर कपूर की शमशेरा भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. 150 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
3
रणवीर सिंह स्टारर जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप रही. फिल्म ने अपने लाइफटाइम में लगभग 15.59 करोड़ रुपये कमाए. यह फिल्म कथित तौर पर 86 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई थी. तो फिल्म को करीब 70 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
4
टाइगर श्रॉफ अभिनीत हीरोपंती 2 लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराशाजनक रहा. करीब 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म महज 24 करोड़ रुपये ही कमा पाई. हीरोपंती 2 को 46 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
5
अमिताभ बच्चन, अजय देवगन स्टारर रनवे 34 की प्रोडक्शन कॉस्ट लगभग 55 करोड़ का था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सिर्फ 32 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. तो, रनवे 34 को 18 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
6
आखिर में आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई और इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को 100 करोड़ रुपये का नुकसान होने की उम्मीद है.