Madhuri Dixit से लेकर Kajol तक, 90 के दशक की ये 7 हसीनाएं एक फिल्म के लिए वसूलती हैं मोटी फीस

90 के दशक में कई हसीनाओं का फिल्मी पर्दे पर दबदबा था. उनकी फीस इतनी थी जिसे जानकर आज आप हैरान रह जाएंगे.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 17, 2024, 11:06 PM IST

1

प्रीति जिंटा 90 के दशक में एक फिल्म के लिए 30 लाख चार्ज करती थीं. एक्ट्रेस काफी समय से पर्दे से दूर हैं पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

2

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस थीं. उन्हें 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की फीस ऑफर हुई थी.

3

जूही 90 के दशक की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्होंने बॉलीवुड में कयामत से कयामत तक के साथ अपनी शुरुआत की और उसके बाद वह बोल राधा बोल, डर, लोफर और इश्क जैसी कई हिटों फिल्मों में नजर आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर राज किया. खबरों की मानें तो साल 1990 से 1992 के बीच में जूही चावला ने हर फिल्म के लिए 10 लाख रुपये चार्ज किए थे. इसके बाद उनकी फीस 25 लाख से 40 लाख रुपये के बीच थी.

4

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री रही हैं. वो आज भी फिल्मों और वेब सीरीज में काफी एक्टिव हैं. रवीना टंडन को लेकर कहा जाता है कि एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 90 के दशक में 25 लाख फीस चार्ज करती थीं.

5

काजोल बड़े के बाद अब ओटीटी पर भी जलवा बिखेर रही हैं. कहा जाता है कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से रातों रात स्टार बनीं काजोल ने 50 - 70 लाख रुपये चार्ज करना शुरू कर दिया था. 

6

श्रीदेवी फिल्मों के लिए 60 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये चार्ज किया करती थीं. उन्हें लेडी सुपरस्टार कहा जाता है. श्रीदेवी की मौत 2018 को हुई थी.

7

करिश्मा कपूर अपने दौर की हिट एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. उस दौरान वो लगभग 50-70 लाख रुपये चार्ज किया करती थीं. कहा जाता है कि बैक टू बैक कई हिट देने के बाद उनकी फीस 1 करोड़ रुपये हो गई थी.