'बीना भाभी' बनकर लोगों के दिलों पर छाईं रसिका दुग्गल को आज बर्थडे के मौके पर चारों तरफ से जबरदस्त विशेज मिल रही हैं. फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी उन्हें बधाइयां देते दिखाई दे रहे हैं.
2
रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर सीरीज में कालीन भैय्या की पत्नी बनकर ऐसी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी कि उनका रोल सीरीज की सबसे बड़ी यूएसपू बन गया.
3
रसिका रियल लाइफ में काफी अलग हैं. उनका सोशल अकाउंट देखें तो बेहद सिंपल रहना पसंद करती हैं और फैंस के साथ अपनी रोज-मर्रा की सादगी भरी लाइफ की झलक साझा करती दिख जाती हैं.
4
जमेशदपुर झारखंड में पली-बढ़ी रसिका दुग्गल को भले ही शुरू से एक्टिंग में दिलचस्पी थी लेकिन मैथमेटिक्स ग्रेजुएट हैं. उन्होंने 2004 में दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन से मैथ्स में बैचलर ऑफ साइंस डिग्री ली है. यही नहीं उन्होंने मुंबई के सोफिया पॉलिटेक्निक कॉलेज से सोशल क्मयूनिकेशन मीडिया में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.
5
उनकी पहली नौकरी एक सोशल प्रोजेक्ट पर एक रिसर्च में असिस्टेंट के तौर पर थी. इसके बाद उनकी रुचि एक्टिंग की तरफ हुई. उन्होंने पुणे स्थित एफटीआईआई में एडमिशन लिया और वहां से एक्टिंग में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.
6
रसिका नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'हामिद' में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय को खूब तारीफें मिली थीं और इसके लिए रसिका को राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
7
उन्होंने 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'तहान' में नादिरा के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसे 11वें ओलंपिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रन में यूनिसेफ अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
8
रसिका दुग्गल ने अपने करियर में बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। साल 2010 में वह टीवी शो 'पाउडर' में नजर आ चुकी हैं.