Nargis Fakhri: 6 साल की उम्र में पिता को खोने से लेकर फिल्मों से गायब होने तक, ऐसा रहा एक्ट्रेस का फिल्मी सफर
Nargis Fakhri बीटाउन की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. पहली फिल्म से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी पर वो लंबे समय से पर्दे से दूर हैं.
सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 20, 2022, 09:24 AM IST
साल 2011 में नरगिस फाखरी ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म 'रॉकस्टार' डेब्यू किया था. फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था. इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में नरगिस ने कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म को लेकर उनका नाम फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया था.
नरगिस फाखरी ने हाल ही में हिंदी सिनेमा में अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि इस दौरान वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो इंडस्ट्री से खुश नहीं थीं. उनकी ईमानदारी उनपर ही भारी पड़ गई थी. नरगिस ने आगे कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में लगातार 8 साल काम किया और इस बीच उनके पास अपने परिवार के लिए भी समय नहीं था. स्ट्रेस की वजह से वो बीमार रहने लगी थीं. लगातार हेल्थ इश्यूज के कारण उन्हें लगने लगा कि वो डिप्रेशन में चली गईं हैं. वो नाखुश थीं. एक्ट्रेस खुद से सवाल करती थीं कि वो यहां पर क्यों हैं'.
नरगिस फाखरी फिल्मों में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ‘बॉम्बे टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं निश्चित रूप से बहुत कुछ करना चाह रही हूं. मैं वास्तव में हर तरह की भूमिकाएं करने के लिए तैयार हूं जो मेरे रास्ते में आती हैं लेकिन अगर आप मुझे जॉनर के बारे में बात करने के लिए कहते हैं, तो मैं ऐसी फिल्में देखना चाहूंगी जो ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी हों.'