Nora Fatehi: पेट पालने के लिए की कॉफी शॉप में नौकरी, कास्टिंग डायरेक्टर ने घर बुलाकर किया जलील, आज इतने करोड़ की मालकिन हैं नोरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज अपना 31वां जन्मदिन (Happy Birthday Nora Fatehi) मना रहीं हैं.

नोरा फतेही के चाहने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में है. नोरा आज भारत के साथ-साथ दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुकी हैं. हालांकि, यहां तक पहुंचने का उनका ये सफर इतना आसान नहीं था.  एक्ट्रेस के जन्मदिन पर चलिए आज आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही अनछुए पहलुओं से रुबरु कराते हैं जिनके बारे मे आप शायद ही जानते होंगे.
 

Nora Fatehi Birthday

नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी, 1992 को कनाडा में हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले नोरा एक डांसर और मॉडल के तौर पर काम करती थीं. उस वक्त एक्ट्रेस अपने बेली डांस के लिए जानी जाती थीं. हालांकि, भारत में ये जान-पहचान ना के बराबर थी. 
 

Nora Fatehi Struggle

अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान नोरा फतेही ने बताया था कि कनाडा छोड़कर इंडिया आना उनके लिए मुश्किलों भरा फैसला था. एक्ट्रेस के कहा था, 'शुरुआत में इंडिया में मुझे कोई नहीं जानता था. मैं कनाडा से भारत सिर्फ 5,000 रुपये लेकर आई थी. वहीं, जब मैं ऑडिशन्‍स के लिए जाती थी तो कास्टिंग एजेंट्स मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे यहां तक की मेरे मुंह पर ही मेरा मजाक उड़ाते थे. इस सब की वजह से मैं रोज रिक्‍शे में रोते हुए घर जाती थी. इतना ही नहीं, पेट पालने के लिए मैंने कॉफी शॉप तक में नौकरी की थी.'
 

Nora Fatehi Casting Couch

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'शुरुआती दिनों में मेरी मुलाकात एक कास्टिंग डायरेक्टर से हुई थी. एक कास्टिंग लेडी डायरेक्टर थी, जिससे मैं भारत आने के कुछ महीनों बाद मिली थी. उसने मुझे ऐसा फील करा दिया था की मैं अपना बैग पैक कर भारत छोड़ने के लिए तैयार हो गई थी. उसने मुझसे कहा था, यहां आपके जैसे बहुत सारे लोग हैं. हमारी इंडस्ट्री आप जैसे लोगों से परेशान हो गई है. वह मुझ पर चिल्ला रही थीं. वह चिल्ला रही थीं के तुम टैलेंटलेस हो, हम तुम्हें इस इंडस्ट्री में नहीं चाहते.'
 

Nora Fatehi Interview

नोरा ने आगे कहा, 'उनकी बात सुनकर मैं अंदकर से टूट चुकी थी. मुझे बहुत बुरा फील हुआ था क्योंकि मैं उनके पास खुद नहीं गई थी, उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया था. मैं उन्हें जानती भी नहीं थी. उन्होंने मुझे अपने घर सिर्फ मुझ पर चिल्लाने के लिए बुलाया था. तब मैं इस देश में नई थी तो मुझे लगा की यहां सब ऐसा ही बिहेव करते हैं. लोगों को घर बुलाकर उन पर चिल्लाते हैं.'
 

Nora Fatehi Bigg Boss

काफी समय तक स्ट्रगल करने के बाद नोरा ने 2014 में 'रोर' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि, सबसे ज्यादा पहचान उन्हें बिग बॉस ने दिलाई. नोरा बिग बॉस के सीजन 9 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं.
 

Nora Fatehi in Jhalak Dikhhla Jaa

इसके बाद 2016 में एक और रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होकर नोरा ने डांस का अपना असली टैलेंट दिखाया. इसके बाद तो एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर ही नहीं देखा. नोरा आज अपने करियर में काफी सफल हैं और उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. 
 

Nora Fatehi Net Worth

मुंबई में नोरा का आलीशान आशियाना है जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. वहीं, उनकी वैनिटी वैन भी बेहद खास है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस लग्जरी वैनिटी वैन की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है. इन सब को मिलाकर नोरा आज के समय में करीब 30 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.