1998 में आई 'दिल से' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली प्रीति जिंटा को सोल्जर, चोरी चोरी चुपके चुपके, दिल चाहता है, कोई मिल गया, सलाम नमस्ते, वीर जारा जैसी फिल्मों में देखा गया. उन्हें अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. प्रीति जिंटा आखिरी बार पर्दे पर साल 2018 में 'भैय्याजी सुपरहिट' फिल्म में नजर आई थीं.
2
प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा एक आर्मी ऑफिसर थे, लेकिन उनका एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था. उस समय प्रीति महज 13 साल की थीं. इस एक्सीडेंट में उनकी मां को भी गंभीर चोटें आई थीं जिसके कारण वह दो साल तक बिस्तर पर थीं. प्रीति बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस में से एक हैं.
3
प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) से शादी की थी. इसके बाद मार्च 2022 में उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि वो सेरोगेसी के जरिए वो दो बच्चों की मां बनी हैं. उनके जुड़वां बच्चों का नाम जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडइनफ है.
4
प्रीति जिंटा अपनी लव-लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रही हैं. उनका नाम अभिषेक बच्चन, ब्रेट ली, मार्क रॉबिन्सन, युवराज सिंह और शेखर कपूर से जुड़ा था. हालांकि उन्होंने 2016 में उन्होंने शादी कर ली थी.
5
प्रिटी जिंटा कभी बिजनेसमैन नेस वाडिया के प्यार में पागल थीं. दोनों अक्सर फिल्मी पार्टियों, अवॉर्ड फंक्शन और क्रिकेट के मैदान में एक-दूजे का हाथ थामे नजर आते थे. दोनों पांच साल तक साथ रहे लेकिन फिर दोनों का रिश्ता बिगड़ा गया. कहा जाता था कि नेस वाडिया की मां को प्रिटी पसंद नहीं थीं और इसी वजह से इनके रिश्ते में दरार आई थी. साल 2008 में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब को दोनों ने मिलकर खरीदा और बिजनेस पार्टनर भी बन गए थे.
6
एक्ट्रेस को एक समय अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिली थीं. उस वक्त उन्होंने इस बात की जानकारी कोर्ट में दी थी कि उनसे 50 लाख रुपये मांगे गए थे. साल 2003 में, प्रीति जी जिंटा को चोरी चोरी चुपके चुपके फिल्म की शूटिंग के दौरान अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे कॉल आए थे. उस समय सलमान खान, शाहरुख खान और राकेश रोशन सहित फिल्म उद्योग के कई लोग, जिन्हें धमकी दी गई वो अपने बयान से मुकर गए पर प्रीति अपने रुख पर कायम रहीं और उन्होंने कोर्ट को बताया कि एक गैंगस्टर उन्हें जबरन वसूली की धमकी दे रहा था.