25 नवंबर 1978 को मुंबई में जन्मीं राखी सावंत का असली नाम नीरू भेड़ा है. राखी सावंत के पिता का नाम आनंद सावंत वर्ली पुलिस स्टेशन में एक पुलिस कांस्टेबल रहे थे. राखी सावंत की माता का नाम जया सावंत था, जो फिल्म निर्देशक राकेश सावंत और पूर्व अभिनेत्री उषा सावंत की बहन थीं.
2
राखी सावंत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका बचपन बेहद तंगहाली में गुजरा है. परिवार की आर्थिक हालत खराब होने की वजह से उन्होंने 10 साल की उम्र काम करना शुरू किया था. उन्होंने अनिल अंबानी और टीना अंबानी की शादी में खाना सर्व करने का काम भी किया था, जिसके जरिए उन्होंने 50 रुपए कमाए थे.
3
राखी ने बताया कि उनके घर का माहौल कैसा था. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि 11 साल की उम्र में जब वो एक डांडिया इवेंट में जाना चाहती थीं तो उनकी मां बुरी तरह नाराज हो गई थीं और गुस्से में बेटी की बाल काट डाले थे. राखी कहती हैं उसी दिन उन्होंने फिल्मों में जाने का सपना पूरा करने का मन बना लिया था चाहे उसके लिए उन्हें बगावत क्यों ना करनी पड़े.
4
राखी सावंत को बचपन से ही डांस का बहुत शौक था लेकिन राखी जब भी डांस किया करती थीं तो उनके मामा उनके साथ मारपीट करते थे और कहते थे कि उनके परिवार की लड़कियों को डांस की इजाजत नहीं है.
5
सिर्फ यही नहीं बिग बॉस फेम राहुल महाजन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान राखी की जिंदगी की कड़वी यादों बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि राखी के पिता भी उनके साथ मारपीट करते थे.
6
राखी सावंत ने राहुल को अपने शरीर पर लगे टांकों के निशाने दिखाते हुए बताया था कि किस तरह डांसर होने की वजह उन्हें इतना पीटा जाता था कि पूरे शरीर से खून निकलता था और टांके लगवाने पड़ते थे.