Rani Mukerji Birthday: पैदा होते ही अस्पताल में बदल दी गईं थीं रानी मुखर्जी, एक्ट्रेस से जुड़े ये अनसुने किस्से सुन रह जाएंगे दंग
बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज यानी 21 मार्च को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं.
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 21, 2023, 09:15 AM IST
रानी मुखर्जी के मुताबिक, 'मैं गलती से एक पंजाबी जोड़े के कमरे में पहुंच गई थी. हालांकि, फिर मेरी मां ने मुझे पहचान लिया. वे अपने पास पंजाबी जोड़े के बच्चे को देखते ही समझ गई कि वह उनका बच्चा नहीं है. तब मेरी मां ने डॉक्टर से कहा कि उनकी बेटी की आंखें भूरी हैं और कुछ इस तरह मैं अपने परिवार के पास वापस आ सकी.'
बता दें कि रानी मुखर्जी फिल्ममेकर राम मुखर्जी की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत पिता की बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' से की थी. हालांकि, उन्हें पहचान आमिर संग आई फिल्म 'गुलाम' से मिली. इस फिल्म में रानी ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती से भी लोगों को अपना दीवाना बना लिया था लेकिन अदाकारा गुलाम में अपने डायलॉग्स खुद नहीं बोल पाईं.
कम लोग जानते हैं कि गुलाम में रानी मुखर्जी के सभी डायलॉग्स डब कराए गए थे. खबरों की मानें तो उस समय आमिर खान से लेकर मुकेश भट्ट तक किसी को भी रानी की आवाज बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. इसके बाद आमिर खान ने रानी को समझाते हुए कहा था कि कलाकारों को फिल्म की सक्सेस के लिए सब कुछ करना पड़ता है. इसी कड़ी में फिल्म के अंदर एक्ट्रेस के हर एक डायलॉग को किसी ओर की आवाज में डब कराया गया. इधर, एक्ट्रेस को ये बात बेहद खली थी लेकिन वे कुछ ना कर सकीं.
बात अगर आज की करें तो रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है और फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. एक्ट्रेस की फिल्म ने पहले ही वीकेंड पर करीब छह करोड़ 42 लाख का कलेक्शन कर लिया था. इसके अलावा विदेशों में भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.