'Salman Khan का हाल Sidhu Moosewala जैसा होगा', इन दिग्गज स्टार्स को मिल चुकी है खतरनाक धमकी, 2 की हुई हत्या

बॉलीवुड के गलियारों में इस समय डर का माहौल देखने को मिल रहा है. सुपरस्टार सलमान खान की जान को खतरा बताया गया है.

बीते शनिवार की दोपहर सलमान खान को एक बार फिर ई-मेल के जरिए जान से मार देने की धमकी दी गई. धमकी देने के आरोप में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. हालांकि, आपको बता दें कि सलमान पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जिन्हें किसी गैंगस्टर ने इस तरह धमकी दी हो. इससे पहले भी कई सुपरस्टार्स के साथ ऐसा कुछ हो चुका है. वहीं, इन अभिनेताओं में से 3 पर तो गोलियां तक बरसाई गईं. आइए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर-
 

Shah Rukh Khan

खबरों की मानें तो कुख्यात गैंगस्टर छोटा राजन के कथित साथी रवि पुजारी ने साल 2014 में किंग खान के लिए धमकी भरा नोट भेजा था. उस वक्त एक्टर अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग में बिजी थे. इस नोट में लिखा था, 'अगला नंबर तेरा है.'
 

Aamir Khan

आमिर खान भी इस तरह के दौर से गुजर चुके हैं. बीते कुछ सालों पहले तक एक्टर छोटे पर्दे पर एक शो किया करते थे. शो का नाम था 'सत्यमेव जयते'. उसी दौरान कई बार आमिर खान को जान से मारने की धमकी दी गई. कहा जाता है कि इन धमकियों से एक्टर इतना घबरा गए थे कि उन्होंने अपनी सेफ्टी के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी तक खरीद ली थी. 
 

Akshay Kumar

अगला नाम आता है अक्षय कुमार का. किंग खान की तरह ही खिलाड़ी कुमार को भी गैंगस्टर रवि पुजारि ने जान से मारने की धमकी दी थी. खबरों की मानें तो एक्टर ने कुछ अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर काम करने वाली एक महिला को नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद से ही उनके पास धमकी भरे कॉल्स आने लगे. पूछताछ के दौरान अक्षय कुमार ने अपने कथित बयान में बताया था, 'गैंगस्टर मुझे खत्म करने की धमकी दे रहा है. उसका कहना है कि मैंने मेड को काम से निकालकर बड़ी गलती की है.' आपको जानकर हैरानी होगी,  एक्टर ने करीब 2 साल तक इस तरह की फोन कॉल्स को झेला था. 
 

Rakesh Roshan

अपनी हिट फिल्म 'कहो ना प्यार है' के बाद राकेश रोशन अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए थे. इतना ही नहीं, फिल्म रिलीज के दिन ही अंडरवर्ल्ड के लोगों ने राकेश रोशन के सीने को गोलियों से छल्ली कर दिया था. दरअसल, वे राकेश रोशन से एक्सटॉर्शन मनी की मांग कर रहे थे लेकिन फिल्ममेकर ने इसके लिए साफ इनकार कर दिया. गनीमत रही कि समय रहते उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया और राकेश रोशन की जान बच गई. 
 

Gulshan Kumar

साल 1997 में मुंबई के शिव मंदिर के सामने टी-सीरिज के फाउंडर गुलशन कुमार को गोलियों ये छल्ली कर दिया गया. खबरों की मानें तो उन्होंने अंडरवर्ल्ड की जबरन वसूली की मांग के आगे झुकने से इंकार कर दिया था. इसी के चलते उनकी हत्या कर दी गई. 
 

Sidhu Moose Wala

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके गायक सिद्धू मूसेवाला की बीते साल 29 मई के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिंगर अपनी कार से जा रहे थे तभी पीछे से दो गाड़ियों में आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान सिद्धू के शरीर में दर्जनों गोलियां लगीं और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तौड़ दिया. बता दें कि सिंगर की हत्या को लेकर भी सलमान खान को खुलेआम धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था.