शाहरुख 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. वो 1992 में पहली बार फिल्म 'दीवाना' में नजर आए थे. फिल्म को दूसरे लीड स्टार थे पर तभी से ही उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. वो दिन है और आज का दिन है, किंग खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं.
2
शाहरुख खान भारत के सबसे अमीर सेलिब्रिटी हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, शाहरुख खान की नेट वर्थ 7300 करोड़ है. किंग खान फिल्मों के अलावा कई पॉपुलर प्रॉडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और तमाम ऐड में नजर आते हैं जिससे वो करोड़ों की कमाई करते हैं.
3
शाहरुख खान दीवाना के बाद दिल आशना है (1992), राजू बन गया जेंटलमैन (1992), किंग अंकल (1993) और माया (1993) जैसी फिल्मों में नजर आए. फिर 1993 में उनकी जिंदगी बदल गई. वो फिल्म बाजीगर में दिखे जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई. इसके बाद वो डर में नजर आए और बस यहीं से वो सुपरस्टार बन गए.
4
शाहरुख खान ने गौरी से 25 October 1991 को शादी की थी. कपल के तीन बच्चे हैं- आर्यन, सुहाना और अबराम. उनकी बेटी सुहाना फिल्मों में एंट्री कर चुकी है. वहीं बेटा आर्यन डायरेक्शन की कमान संभाल रहा है.
5
शाहरुख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उन्होंने डीडी नेशनल के टीवी शो 'फौजी' के जरिए जबरदस्त तारीफें बटोरी थीं. इसके अलावा वो 'दिल दरिया', 'वाग्ले की दुनिया', 'इडियट' और 'सर्कस' जैसे टीवी सीरियल्स में भी नजर आए. वो टीवी के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में गिने जाते थे.