'पठान' ने स्क्रीन काउंट के मामले में रिलीज के दिन की इतिहास रच दिया था. ये फिल्म सबसे ज्यादा स्क्रीन काउंट पाने वाली बॉलीवुड मूवी बन गई थी. पहले ही शो के बाद एग्जीबिटर्स ने फिल्म के 300 शोज बढ़ा दिए थे. अब दुनिया भर में फिल्म का टोटल स्क्रीन काउंट 8,000 पहुंच गया है. भारत में 5,500 स्क्रीन और विदेशों में 2,500 स्क्रीन्स.
2
'पठान' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आने के बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये आंकड़ा फिल्म की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन का है.
3
सिर्फ यही नहीं ये आंकड़ा बिना छुट्टी वाले दिन का है. यानी 'पठान' ने वैकेशन डे के बिना ही रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग दी है. ये भी अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है.
4
'पठान' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई की है. ये 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यशराज बैनर की तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले वॉर ने 53.35 करोड़ और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 52.25 करोड़ कमाए थे.
5
यशराज बैनर की बात करें तो 'पठान' इस प्रोडक्शन हाउस की तीसरी स्पाई यूनिवर्स फिल्म है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इससे पहले फिल्म 'टाइगर' और 'वॉर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया था.
6
100 करोड़ के क्लब में पहले दिन ही शामिल होने वाली 'पठान' शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म है.
7
सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण के करियर के लिए भी ये फिल्म सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.
8
बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम के करियर के लिए भी 'पठान' वो पहली फिल्म है जिसने पहले दिन भारी-भरकम कलेक्शन किया है.
9
ये तो रही फिल्म के लीडिंग स्टार्स की बात लेकिन YRF, जिस प्रोडक्शन हाउस के तले ये फिल्म बनी है उसके लिए भी 'पठान' सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली पहली फिल्म बन हई है.
10
'पठान' फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के लिए भी किसी वरदान से कम साबिक नहीं हुई है. ये फिल्म उनके करियर पहली फिल्म बन गई है जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतना बड़ा धमाका किया है.