Shah Rukh Khan से पहले ये स्टार्स भी छोड़ चुके हैं स्मोकिंग, एक तो था चेन स्मोकर

बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो कि लंबे वक्त तक स्मोकिंग के आदि रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है.

ज्योति वर्मा | Updated: Nov 12, 2024, 12:55 PM IST

1

शाहरुख खान हाल ही में 59 साल के हुए हैं और उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अनाउंस किया है कि वो स्मोकिंग छोड़ चुके हैं. इस दौरान शाहरुख ने कहा कि 30 साल बाद उन्होंने अपने बच्चों के लिए स्मोकिंग से तौबा कर ली है और वो सिगरेट छोड़ चुके हैं. एक्टर ने बताया कि सिगरेट छोड़ने के बाद उनकी सांस फूलने की समस्या कम हो गई है. आपको बता दें कि एक वक्त ऐसा भी था, जब शाहरुख खान एक दिन में 100 से भी ज्यादा सिगरेट फूंक डालते थे. 
 

2

सलमान खान भी एक वक्त पर चेन स्मोकर हुआ करते थे. लेकिन साल 2012 में ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, जिससे आत्महत्या की बीमारी भी कहा जाता है, का इलाज कराने के बाद सिगरेट छोड़ने का फैसला किया था. उस ट्रीटमेंट के कारण उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव किया. 

3

एक्टर आमिर खान का नाम भी शामिल है. उन्होंने अपने बच्चे जुनैद खान और इरा खान की जिद के कारण अपनी स्मोकिंग की आदत को कम किया और साल 2011 में अपने बेटे आजाद के जन्म के बाद स्मोकिंग छोड़ दी. 

4

एक्टर रणबीर कपूर भी चेन स्मोकर हुआ करते थे. उन्होंने साल 2011 में जब बर्फी फिल्म साइन की तब अनुराग बसु ने सेट पर स्मोकिंग न पीने की शर्त रखी थी. जिससे उनकी स्मोकिंग कम हो गई थी. वहीं, 2022 में बेटी राहा के जन्म के बाद रणबीर ने पूरी तरह से स्मोकिंग छोड़ दी थी. 
 

5

लिस्ट में ऋतिक रोशन का नाम भी है. उन्होंने बताया था कि एलन कैरी की किताब ईजी वेज टू स्टॉप स्मोकिंग ने उन्हें काफी मदद की और किताब खत्म होने से पहले उन्होंने आखिरी बार सिगरेट पी ली थी. इसके बाद उन्होंने हमेशा के लिए सिगरेट छोड़ दी थी. 

6

सुष्मिता सेन को मार्च 2023 में हार्ट अटैक आया था. यह दिल का दौरा जयपुर में वेब सीरीज आर्या की शूटिंग के दौरान पड़ा था. सुष्मिता की इसके बाद एंजियोप्लास्टी कराई थी. इसके बाद सुष्मिता ने स्मोकिंग करनी छोड़ दी थी. अपनी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस ने स्मोकिंग से तौबा कर ली. 

7

एक्ट्रेस कंगना रनौत जब 19 साल की थी, तब वह सिगरेट पीने लगी थी. यह लत उन्हें फिल्म ये लम्हें के दौरान लगी थी और वह एक दिन में 10 से भी ज्यादा सिगरेट पी जाती थी. हालांकि बाद में उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया.