Siddhu Moosewala-Honey Singh: कोई दसवीं फेल तो कोई MBA, जानें- कितना पढ़े-लिखे हैं ये पंजाबी रॉकस्टार

Siddhu Moosewala, Honey Singh सहित कई पंजाबी सिंगर्स पढ़ाई के मामले में काफी आगे हैं. उनकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में जानिए सबकुछ.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 13, 2022, 01:30 PM IST

1

सिद्धू मूसेवाला ने लुधियाना के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियर की पढ़ाई की थी. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों से ही पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ाने शुरू कर दिए थे. वो कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद कनाडा चले गए थे. सिद्धू मूसेवाला ने एक गायक के तौर पर नहीं बल्कि एक लिरिक्स राइटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस मशहूर गाने का नाम लाइसेंस है, जिसे पंजाबी गायक निंजा ने अपनी आवाजा दी थी. 

2

पॉप्युलर पंजाबी सिंगर और ऐक्टर दिलजीत दोसांझ  की आवाज, लुक और स्टाइल की पूरी दुनिया दीवानी है पर दिलजीत की जिंदगी बहुत ही कठिनाईयों से गुजरी है. बचपन में उन्होंने बहुत गरीबी वाली जिंदगी देखी है. परिवार की हालात ठीक ना होने के चलते दिलजीत पढ़ाई में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. बता दें कि उन्होंने लुधियाना में रहकर दसवीं तक की ही पढ़ाई की है.

3

बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों की दुनिया में मशहूर सिंगर बी प्राक आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं.2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के मशहूर गाने 'तेरी मिट्टी' से बॉलीवुड में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. बी प्राक को बचपन से ही म्यूजिक के पीछे बहुत दिलचस्पी हो गई थी क्योंकि इनके पिताजी और चाचा जी म्यूजिक डायरेक्टर थे और इनके घर का माहौल भी संगीत में ही बीता रहता था. बी प्राक पढ़ाई में एक साधारण से बच्चे थे इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई चंडीगढ़ के सेंट जेवियर स्कूल से कंप्लीट की है. बी प्राक ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई चंडीगढ़ के किसी यूनिवर्सिटी से पूरा किया है.

4

हनी सिंह का बचपन से ही म्यूजिक की तरफ रुझान था, जबकि परिवारवाले चाहते थे कि वो पढ़ाई में ध्यान लगाएं. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के पंजाबी बाग के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में हुई. वो कॉमर्स के स्टूडेंट रहे हैं.
 

5

इन दिनों एक और पंजाबी सिंगर, रैपर और सॉन्ग राइटर काफी सुर्खियों में हैं. उनका नाम है एपी ढिल्लों. उनके गाने आज कल सभी की जुबान पर हैं. ढिल्लों ने स्कूल की पढ़ाई गुरदासपुर ज़िले के एक स्कूल से की. फिर इन्होंने कपूरथला के आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. उसके बाद वो कनाडा चले गए और वहां के कैमोसन कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में साल 2017 में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की. 

6

 सुनंदा शर्मा ने बताया था कि उनके परिवार में आज तक कोई गायिकी में नहीं आया. परिवार में सब पढ़ाई से जुड़े हैं. उन्होंने भी अंग्रेजी में एमए किया है पर हमेशा से वो एक सिंगर बनना चाहती थीं. 
 

7

पंजाबी सिंगर हार्डी संधू जबरदस्त सिंगर तो हैं ही पर वो एक बेहतरीन क्रिकेटर भी रह चुके हैं. वो पंजाब क्रिकेट वर्ल्ड का पहले से ही जाना-पहचाना चेहरा रहे है. संधू ने किसी वक्त एक क्रिकेटर बनने का सपना देखा था और वो क्रिकेटर बने भी. हार्डी संधू राइट हैंड बैट्समैन और फास्ट-मीडियम गेंदबाज थे. अपनी ट्रेनिंग के दौरान एक बार हार्डी संधू बगैर वॉर्म-अप के ही मैदान पर आ गए. इस दौरान वो चोटिल हुए, जिसके चलते उन्हें 2007 में क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा. हार्डी संधू सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भी खेलते नजर आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी भी की थी

8

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पढ़ने में बेहद तेज-तर्रार थे. लेकिन उतनी झुकाव म्यूजिक की तरफ ज्यादा था. वो एमबीए की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली आए जहां उन्होंने पढ़ाई के साथ छोटी-छोटी पार्टियों में गाना शुरू कर दिया.