Sidharth-Kiara Wedding: दिन में ही क्यों शादी करते हैं सेलिब्रिटीज? कारण जानकर पकड़ लेंगे माथा

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

श्रेया त्यागी | Updated: Feb 08, 2023, 01:39 PM IST

1

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा करीब 3 बजे बारात लेकर निकले थे और कपल ने 4 बजे सात फेरे लिए. यानी सिड और कियारा ने डूबते हुए सूरज की रौशनी के बीच शादी की रस्में निभाईं. अब अगर आप सोच रहे हैं कि इसके पीछे की वजह कोई खास परंपरा या रीति-रिवाज है तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. इन सब से अलग अगर आप इसकी असली वजह के बारे में जानेंगे तो यकीनन अपना माथा पकड़ लेंगे.
 

2

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार कपल्स डूबते हुए सूरज की रौशनी में केवल इसलिए शादी करते हैं ताकि उनकी वेडिंग फोटोज शानदार आ सकें. जी हां, दावा किया जाता है कि डूबते हुए सूरज की धीमी रौशनी जब चेहरे पर पड़ती हैं तो वो नजारा देखते ही बनता है, बॉलीवुड सितारे इस रौशनी के कायल हैं, इसे लेकर सेलेब्स में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और यही कारण हैं कि एक पिक्चर परफेक्ट वेडिंग के लिए वे रात की बजाय दिन का समय चुनते हैं. 
 

3

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने भी 9 दिसंबर 2021 को साढे तीन बजे के आसपास शादी की रस्में निभाई थीं. वहीं, जब कपल की वेडिंग फोटोज सामने आईं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया. 
 

4

इसके अलावा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के खास दिन की बात करें तो 14 अप्रैल 2022 को इस कपल ने भी शाम 4 से 5 बजे के बीच सात फेरे लिए थे. दोनों की वेडिंग फोटोज में डूबते हुए सूरत की झलक साफ देखी जा सकती है. 
 

5

दीपिक पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. कपल ने अपनी शादी की रस्में दोपहर 2 बजे के बाद शुरू की थीं. 
 

6

इन सब के अलावा हाल ही में आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने भी अपनी शादी के लिए यही समय चुना. कपल की ये फोटो खुद इस बात की गवाही देती नजर आ रही है.