49 साल की हुईं ब्यूटी क्वीन Sushmita Sen, इस एक वजह से सालों लगाए थे कोर्ट के चक्कर

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. सुष्मिता बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं. तो चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से.

ज्योति वर्मा | Updated: Nov 19, 2024, 10:49 AM IST

1

सुष्मिता सेन का आज जन्मदिन है. 18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. इस कॉम्पिटिशन में उनके साथ ऐश्वर्या राय भी थी और वो रनरअप रही थीं. मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में भी हिस्सा लिया था और उन्होंने टॉप थ्री में मिस कोलंबिया केरोलीन गोमेज और मिस वेनेजुएला मिनोर्का मर्काडो के साथ जगह बनाई थी. इन दोनों हसीनाओं को मात देते हुए सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाया था.

2

मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन जीतने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. सुष्मिता ने साल 1996 में अपने करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस ने 1996 में आई फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में एंट्री की. इसके बाद वह 1997 की तमिल फिल्म रतचगन में नागार्जुन के साथ दिखाई दीं. फिल्म वह जोर, बिवी नंबर 1, सिर्फ तुम, हिंदुस्तान की कसम, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, बस इतना सा ख्वाब है. आंखे, तुमको ना भूल पाएंगे. मैं हूं ना, जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 

3

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें, तो एक वक्त उनकी लाइफ में ऐसा था जब उन्होंने कोर्ट के खूब चक्कर काटे थे. दरअसल, यह तब हुआ था जब उन्होंने साल 2000 में एक बेटी को गोद लेने का विचार किया था. तब वह सिर्फ 24 साल की थी. इस दौरान उन्हें अपनी पहली बेटी रेने सेन के एडॉप्शन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, क्योंकि वह कुंवारी थी. उन्होंने रेने के एडॉप्ट करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी. 

4

हालांकि दूसरी बेटी अलीसा के एडॉप्शन में भी उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया था. दरअसल, ट्विंकल खन्ना के साथ इंटरव्यू में सुष्मिता ने खुलासा किया था कि अलीसा को अडॉप्ट करने के लिए उन्हें 10 साल का इंतजार करना पड़ा था. सुष्मिता ने बताया कि उन्हें पहली बार एडॉप्शन सेंटर ले जाया गया तो उनकी उम्र सिर्फ 19 साल की थी. उन्होंने कहा, '' ये दिल तोड़ने वाला था, क्योंकि मैं वहा सिर्फ फोटोज क्लिक करवा रही थी, लेकिन उंदर से कुछ फील हुआ कि ये ठीक नहीं है. मैंने अपनी मौसी और बाकी सब से पूछना शुरू किया कि अगर मैं एडॉप्ट करना चाहूं तो कितना मुश्किल होगा. 

5

इसके आगे सुष्मिता ने कहा कि उन्हें अगर किसी को एडॉप्ट करना है तो पहले कर लेना चाहिए, क्योंकि उसके बाद दिक्कत होगी. सुष्मिता की मां ने ये भी कहा कि तुम खुद अभी बच्ची हो. इसके बाद सुष्मिता ने 21 साल की उम्र में हाई कोर्ट में एडॉप्शन के लिए अप्लाई किया और उनके मामले की सुनवाई को 3 साल लग गए. एक्ट्रेस ने बताया कि, '' जज ने मुझे देखा और  कहा कि मेरी प्रैक्टिस के 38 साल में, अगर मैंने आज इस ऑर्डर पर साइन किया तो तुमने ये काम ठीक से नहीं किया, तो तुम और मैं दोनों जिम्मेदार होंगे. सुष्मिता ने बताया कि जज की बात सुन वह रोने लगी. इसके बाद उनके पिता से सवाल किया गया कि, '' मिस्टर सेन आपकी बेटी की शादी और सब कुछ इस फैसले से इफेक्ट होगा. आपको इससे कोई दिक्कत है. सुष्मिता के पिता बहुत सादगी से इसपर जवाब दिया, जिससे जज राजी हो गए. 
 

6

वहीं, अलीसा के वक्त सुष्मिता ने बताया कि ज्यादा मुश्किल नहीं आई, लेकिन कोर्ट के नियम के मुताबिक अगर किसी ने एक लड़की गोद ली है, तो वह दोबारा भी लड़की को गोद नहीं ले सकती है, उसे लड़के को गोद लेना होगा. 
 

7

एक्ट्रेस ने बताया कि'' लेकिन अनाथालय में सिर्फ लड़कियां ही थी. तो 10 साल हमने, एडॉप्शन का इंतजार किया, दूसरे परिवारों के साथ मिलकर बात की. हम 15 नवंबर को यह केस जीते और 18 नवंबर को अलीसा घर आई. तो लोगों को सुनाने के लिए उनके पास कहानी है कि मेरी मां ने मेरे लिए 10 साल का इंतजार किया ताकि कानून को बदलवा सके और उन्हें घर ला सकें.