Swara Bhasker की शादी पर बोले महंत राजू दास, 'वो हजारों मर्दों के साथ रात बिताना चाहें तो शादी मुबारक'

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. एक्ट्रेस ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है

स्वरा भास्कर की शादी को लेकर एक ओर जहां फैंस उन्हें जमकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं, कई लोगों ने इसे लेकर एक्ट्रेस पर निशाना भी साधा है. हाल ही में बीजेपी (BJP) नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने एक्ट्रेस की इंटर रिलीजन मैरिज को गलत बताते हुए श्रद्धा वॉकर मर्डर केस (Shraddha Walkar Murder Case) की याद दिलाई थी. वहीं, अब अयोध्या के महंत राजू दास (Raju Das) ने भी स्वरा भास्कर की शादी पर विवादित बयान दिया है. 
 

Ayodhya Mahant Raju Das on Swara Bhasker Wedding

गौरतलब है कि अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास अक्सर अपने बयानों को लेकर खबरों में बने रहते हैं. इस बीच अब उन्होंने स्वरा भास्कर की शादी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है जो जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू दास ने एक्ट्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है, 'स्वरा भास्कर अगर हजारों मर्दों के साथ रात बिताना चाहती हैं तो उन्हें यह शादी मुबारक.'
 

Mahant Raju Das ultimatum to Swara Bhasker

राजू दास ने स्वरा को अल्टीमेटम देते हुए कहा, 'अभिनेत्री ने उस कौम में शादी की है जहां महिलाओं को अन्य मर्दों के साथ रात बितानी पड़ती है. अभी करीब 10 दिन पहले ही तो उन्होंने फहद को भाई बताते हुए कहा था कि जल्दी कोई लड़की देखकर शादी कर लो और फिर खुद उसी से शादी कर ली....स्वरा ने उस कौम में शादी की है जो अपनी बहनों से शादी कर लेते हैं और फिर महिलाओं को तलाक-तलाक-तलाक कहकर कई मर्दों के साथ रात बितानी पड़ती है. अगर स्वरा भास्कर हजारों मर्दों के साथ रात बिताना चाहती हैं तो उन्हें शादी मुबारक हो.'
 

Mahant Raju Das on Rakhi Sawant

महंत राजू दास यहीं नहीं रुके, उन्होंने राखी सावंत का उदाहरण देते हुए आगे कहा,'राखी सावंत तो सबके सामने हैं इसलिए स्वरा भास्कर को भी हलाला के लिए अब तैयार रहना चाहिए. अगर स्वरा एक नारी शक्ति हैं और सशक्त महिला हैं तो उन्हें उस कौम में शादी ही नहीं करनी चाहिए थी लेकिन अब जब वे ऐसा कर ही चुकी हैं तो उनका स्वागत है, क्योंकि सनातन धर्म से एक बोझ कम हो गया है.'
 

Raju Das Controversial Statement

महंत राजू दास ने आगे कहा, 'मैं किसी महिला का या किसी धर्म का अपमान नहीं करना चाहता हूं. हिंदू धर्म में सती प्रथा की कुरीति थी जो आज समाप्त हो गई है. उसी तरह इस्लाम में भी हलाला जैसी कुरीति को  समाप्त कर देना चाहिए.'
 

Swara Bhasker-Fahad Ahmad Wedding

बता दें कि स्वरा भास्कर साल 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान पहली बार फहाद से मिली थीं. यहीं से दोनों की दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. अयोध्या के महंत राजू दास के इस बयान पर अभी एक्ट्रेस की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. इन सब से अलग स्वरा कोर्ट मैरिज करने के बाद अब मार्च में फहाद संग ट्रैडिशनल वेडिंग करने की तैयारियों में जुटी हैं.