डीएनए हिंदी: 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) बीते काफी समय से लगातार विवाद में घिरी हुई है. रिलीज होने से पहले से लेकर अब तक ये सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म को लेकर कुछ राज्यों में बैन लगा और कई नेता अभिनेता ने इसे प्रोपेगेंडा बता दिया है. इन सबके फिल्म बॉक्स ऑफिस (The Kerala Story box office collection) पर शानदार कमाई कर रही है. हाल ही में दिग्गज एक्टर कमल हासन (kamal Haasan) ने भी फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया था वहीं अब कुछ दिन पहले इसको सपोर्ट करने वाले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भी इसे प्रोपेगेंडा बता डाला है.
कमल हासन ने हाल ही में फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा था. अब फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अदा शर्मा-स्टारर द केरला स्टोरी को प्रोपेगेंडा फिल्म कह डाला है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग ने न्यूज पोर्टल से बात की और कहा कि सिनेमा के लिए गैर-राजनीतिक होना कठिन है और राजनीति से कोई बच नहीं सकता है. उन्होंने आगे कहा कि द केरला स्टोरी जैसी प्रोपेगैंडा फिल्मों की भरमार है.
बता दें कि अनुराद कश्यप कुछ दिन पहले फिल्म पर लगे बैन के खिलाफ अपना स्टैंड ले चुके हैं लेकिन अब वो पलट गए हैं और द केरला स्टोरी के बारे में कुछ और ही बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story की जल्द हो सकती है 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, सपोर्ट में उतरे Anurag Kashyap, बोले 'बैन लगाना गलत'
द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और विवादों के बावजूद फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसने 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हाल ही में इसे लेकर दिग्गज एक्टर कमल हासन ने अपनी राय दी थी और उन्होंने केरल स्टोरी को एक प्रचार फिल्म करार दिया था जो देश के भीतर झूठ के साथ नफरत फैला रही है.
ये भी पढ़ें: 7 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाते रहे लोग, Cannes Film Festival में अनुराग कश्यग का बजा डंका
वहीं निर्देशक-निर्माता अनुराग कश्यप की बात करें तो वो हाल ही में 76वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी आगामी फिल्म केनेडी की स्टारकास्ट के साथ नजर आए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.