Aryan Khan Passport: आर्यन को मिली विदेश जाने की छूट, NCB की क्लीन चिट के बाद आया ये फैसला

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jul 13, 2022, 07:30 PM IST

शाहरुख खान, आर्यन खान

Aryan Khan Passport: NCB की क्लीन चिट मिलने के बाद Shah Rukh Khan के बेटे आर्यन खान ने कोर्ट से अपील की थी कि उनका पासपोर्ट वापस कर दिया जाए. इस अपील पर सुनवाई हुई और आर्यन के वकील ने भी यही दलील दी कि क्लीन चिट मिलने और Drugs Case में उनके खिलाफ कई सबूत ना मिलने की बात सामने आने के बाद आर्यन का पासपोर्ट वापस कर दिया जाना चाहिए. इसके बाद आज इस कोर्ट में हियरिंग के बाद फाइनली फैसला आ गया है. इसके बाद साफ हो गया है कि आर्यन को विदेश जाने की छूट मिल गई है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे (Shah Rukh Khan Son) आर्यन खान (Aryan Khan), क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच के दायरे में रहे थे. उन्हें 2 अक्टूबर 2021 को हिरासत में भी लिया गया और इसके बाद उन्होंने 28 दिन जेल में भी बिताए थे. लंबी पूछताछ के बाद उन्हें आखिरकार लगभग एक महीने बाद जमानत मिल गई थी. वहीं, बीते महीने NCB ने आर्यन को ड्रग्स केस में क्लीन चिट भी दे दी थी. बताया जा रहा था कि उनके खिलाफ सबूत नहीं मिले थे. वहीं, अब एक आर्यन को एक और राहत भरी खबर मिली है.

दरअसल, NCB की क्लीनचिट के बाद आर्यन ने 30 जून को स्पेशल कोर्ट से उनका पासपोर्ट लौटाने की अपील थी. इस अपील पर बुधवार को सुनवाई हुई और कोर्ट मे फैसला सुना दिया है. ये फैसला आर्यन के सपोर्ट में था. यानी आर्यन को उनका पासपोर्ट वापस करने के निर्देश दे दिए गए हैं. आर्यन खान अब विदेश ट्रैवल कर पाएंगे. बता दें कि ड्रग मामले में गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान ने जमानत लेने के दौरान शर्तों के तहत कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा किया था.

ये भी पढ़ें- Hyderabad Drugs केस में चिरंजीवी की भतीजी, बिग बॉस विनर जैसे सेलिब्रिटी लिए गए हिरासत में

क्रूज ड्रग्स केस की बात करें तो 3 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जाने वाली एक क्रूज पर एनसीबी ने रेड मारी थी. इस दौरान कुछ लगों को हिरासत में लिया गया था जिनमें आर्यन खान भी शामिल थे. एनसीबी ने आर्यन से 28 दिनों तक पूछताछ की थी. इस दौरान उनके व्हाट्सएप चैट भी चेक किए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी को ड्रग्स केस में आर्यन के खिलाफ सबूत नहीं मिले थे.

ये भी पढ़ें- Aryan Khan ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर सैल को नहीं मिल रही थी नौकरी, वकील ने किए ये खुलासे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.