Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review: Kartik Aaryan ने झोंक दी ताकत, इस शर्त पर वसूल होंगे आपके पैसे

Utkarsha Srivastava | Updated:May 20, 2022, 02:15 PM IST

भूल भुलैया 2 रिव्यू

Bhool Bhulaiyaa 2 Review: Kartik Aaryan की फिल्म देखने से पहले जान लें कि ये फिल्म आपकी उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं.

निर्देशक- अनीस बज़्मी

कलाकार- कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, राजेश शर्मा

रेटिंग- 3.5/5

सिनेमाघरों में आज बॉलीवुड मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2 Review) रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर जब से ऐलान हुआ है तब से एक ही सवाल बार-बार आ रहा है कि क्या कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), अक्षय कुमार को मैच कर पाए? वहीं, अब जब ये फिल्म रिलीज हो चुकी है तो सभी को इस सवाल का जवाब मिल गया है. इस इम्तिहान में कार्तिक आर्यन पास हो गए हैं. यानी ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने भूल- भुलैया फ्रेंजाइजी के फैंस को निराश नहीं किया है.

'भूल भुलैया 2' साल 2007 में आई प्रियदर्शन की फिल्म 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट है. हालांकि, दोनों फिल्मों में मंजुलिका (Manjulika) के नाम और गानों के अलावा कई बातें ऐसी भी हैं जो दोनों को अलग बनाती हैं. जहां एक तरफ कार्तिक का अंदाज अक्षय से अलग है वहीं, दूसरी तरफ अनीस बज्मी का कहानी कहने का अंदाज भी प्रियदर्शन से इतर है. 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी से अक्षय कुमार का खुमार कम करने के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और अगर आप दोनों फिल्मों की तुलना ना करें तो ये आपको पैसा वसूल एंटरटेनमेंट लग सकती है.

कहानी

'भूल भुलैया 2' की कहानी अंधविश्वास से जुड़ी है. फिल्म में रूहान रंधावा उर्फ रूह (कार्तिक आर्यन) और रीत (Kiara Advani) की लव स्टोरी में पुरानी हवेली एक हॉरर से भरा ट्विस्ट लेकर आएगी. मंजुल‍िका को तांत्रिक की मदद से कमरे में बंद करने के बाद कहानी सीधे 18 साल बाद पहुंच जाती है. रूह एक फेमस बिजनेसमैन का बेटा है और बेफिक्री में अपनी जिंदगी मजे से काट रहा है. वहीं, इस दौरान उसकी मुलाकात रीत से होती है. रीत अपने बॉयफ्रेंड रूह को मदद के लिए राजस्‍थान के भवानीगढ़ बुलाती है. जहां पर रूह झूठ बोलता है कि वो भूतों से बा‍त कर सकता है. इसके बाद वो 'रूह बाबा' के नाम से मशहूर हो जाता है लेकिन उसकी पोल तब खुल जाती है जब मंजुल‍िका का भूत वाकई बाहर आ जाता है. फिर शुरू होता है कॉमेडी के बीच हॉरर का सिलसिला. ऐसे में रीत और रूहान खुद को और पूरे परिवार को मंजुलिका से कैसे बचा पाएंगे.. इसी पर आधारित फिल्म की पूरी कहानी.

 

 

अभिनय

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लगातार तुलनाओं को दरकिनार करते हुए कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 2' का किरदार अपने अंदाज में निभाया है. कार्तिक ने कॉमेडी से लेकर हॉरर सीन्स में दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया है. कियारा अपने किरदार में अच्छी है लगी हैं हालांकि, उनके किरदार को स्कोप थोड़ा कम मिला है. तब्बू (Tabu) का किरदार फिल्म में छोटा जरूर है लेकिन वो किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं हैं. फिल्म में तब्बू का रोल एक धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आएगा. इसके अलावा सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में राजपाल यादव (Rajpal Yadav), अमर उपाध्याय, संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), मिलिंद गुनाजी, राजेश शर्मा जैसे एक्टर्स ने शानदार काम किया है.

डायरेक्शन और टेक्निक

'प्यार तो होना ही था', 'सिंह इज किंग',  'मुबारकां' और 'पागलपंति' जैसी फिल्में दे चुके अनीज बज्‍मी ने 'भूल भुलैया 2' के निर्देशन की कमान संभाली है. क्योंकि कॉमेडी जॉनर अनीस के करियर की खासियत रही है इसलिए 'भूल भुलैया 2' में भी हॉरर की बजाए कॉमेडी थोड़ी ज्यादा नजर आती है. फिल्म में कुछ धमाकेदार सीन्स भी हैं जो... हंसाते हैं... डराते हैं लेकिन क्लाईमैक्स तक जाते जाते कहानी ट्रैक से हटकर डगमगाती हुई मालूम होती है. सेकेंड हाफ तक कहानी क्या मोड़ लेने वाली है ये भी समझ आ जाता है और इस कारण से ये फिल्म दर्शकों को सीट से चिपकाए नहीं रख पाती. हालांकि, फिल्म की टैलेंटेड स्टारकास्ट कुछ हद तक मामला संभाल लेती है.

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Prediction: पहले दिन कितना कमाएगी कार्तिक आर्यन की फिल्म? जानें एडवांस बुकिंग का हाल

ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan ने बच्चे के साथ किया Bhool Bhulaiyaa 2 का प्रमोशन, फैंस बोले- 'समझ नहीं पा रहे कौन ज्यादा क्यूट'

फिल्म के संवाद फरहाद सामजी ने आकाश कौशिक के साथ मिलकर लिखे हैं. 'भूल भुलैया 2' के ज्यादातर डॉयलॉग्स दमदार हैं लेकिन कई बार कॉमेडी के नाम पर बॉडी शेमिंग करते हुए, लिंगवाद, जातिवाद से भरे भद्दे जोक्स सुनने को मिलते हैं. उदाहरण के तौर पर फिल्म में पोटलू नाम के बच्चे के मोटापे का मजाक उड़ाना सीन का टेस्ट पूरी तरह खराब कर देता है. 

मनु आनंद की सिनेमेटोग्राफी अच्छी है राजस्थान से जुड़ी रॉयल थीम और फिल्म की हॉरर टोन मनु बखूबी सेट कर पाते हैं. बंटी नागी की एडिटिंग निराश करती है, कई बार फिल्म के कुछ सीन बेवजह लंबे लगते हैं. इन्हें क्रिस्प करने की गुंजाइश मालूम होती है.

म्यूजिक

फिल्म का म्यूजिक प्रीतम (Preetam Music) ने दिया है जिसे एवरेज कह सकते हैं. जहां अनीस ने 'भूल भुलैया 2' को पूरी तरह से नया रूप देन की कोशिश की है वहीं, पहली फिल्म के मशहूर गानों को कॉपी-पेस्ट करना म्यजिक के तौर पर फिल्म को कमजोर बनाता है. फिल्म में कुल चार गाने (Bhool Bhulaiyaa 2 Songs) हैं और इनमें से दो तो पुरानी से फिल्मों से लिए गए हैं. फिल्म के बाकी गाने कहानी पर फिट नहीं बैठ पाते हैं और दर्शकों को कहानी से जोड़ने के बजाए ध्यान भटकाने का काम करते हैं.

देखें या नहीं?

हॉरर-कॉमेडी जॉनर के फैन है तो ये फिल्म देखने थिएटर्स में जा सकते हैं. हालांकि, 'भूल भलैया 2' को पहली फिल्म से कंपेयर ना करें और ऐसा मन बनाकर चलें कि आप नई फिल्म देखने जा रहे हैं तो इसे आप जरूर इंजॉय करेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bhool Bhulaiyaa 2 Kiara Advani Kartik Aaryan