डीएनए हिंदी: इन दिनों 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में भारतीय कलाकारों का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस बार इवेंट पर जूरी मेंबर्स में शामिल हुई हैं. वहीं, दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े और उर्वशी रौतेला जैसी एक्ट्रेसेस ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं, इन सबके बीच राजस्थानी लोकगायक मामे खान (Mame Khan) ने भी फैंस को गर्व महसूस करवाया है. वो कांस में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय लोक गायक बन गए हैं. वहीं, हाल ही में उनकी परफॉर्मेंस का पहला वीडियो भी सामने आ चुका है.
75वें कान फिल्म समारोह में इंडिया पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भारतीय सिनेमा से जुड़े कई सलेब्स शामिल रहे. यहां पर राजस्थान के लोक कलाकार मामे खान (Rajasthani Folk Singer Mame Khan) ने सुर छेड़ा तो 'घूमर' पर दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया और पूजा हेगड़े भी खुद को नहीं रोक पाईं और राजस्थानी डांस स्टेप करती दिखाई दीं. पीआईबी ने इस खूबसूरत नजारे का एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Cannes 2022: फूलों वाली ड्रेस में सजीं Aishwarya Rai, पहली तस्वीरें देखकर दीवाने हुए फैंस
ये भी पढ़ें- Cannes 2022: Deepika Padukone ने देसी अंदाज में लूटी लाइमलाइट, मिस ना करें ये Photos
वहीं, मामे खान की परफॉर्मेंस सुनकर सभी गर्व से तालियां बजाते दिखाई दिए. इसके बाद मामे खान ने अपनी दमदार आवाज में सभी को 'वंदे मातरम' भी गाकर सुनाया. इस दौरान आर. माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिल्म निर्देशक शेखर कपूर, संगीत उस्ताद ए.आर. रहमान और फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ भी इवेंट में शामिल हुए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.