Dharmendra के अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों पर Bobby Deol ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसी है पापा की हालत

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jun 06, 2022, 04:54 PM IST

Dharmendra, Bobby Deol: बॉबी देओल ने दी पापा की हेल्थ अपडेट

Dharmendra की सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों पर उनके बेटे Bobby Deol ने सच्चाई बताई है जिसके बाद झूठी खबरों पर लगाम लग गई है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया पर उनकी सेहत अचानक बिगड़ने की अफवाहें फैली थीं. वहीं, कईयों ने तो ऐसा दावा भी कर डाला था कि धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती (Dharmendra Hospitalised Rumors) हो गए हैं. हालांकि, इन अफवाहों की देओल परिवार ने कोई पुष्टि नहीं की थी. वहीं, हाल ही में धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया है कि आखिर सच्चाई क्या है इसके अलावा उन्होंने पापा की हेल्थ अपडेट भी साझा की है.

बॉबी देओल इन दिनों 'आश्रम 3' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. इस सुपरहिट सीरीज में 'बाबा निराला' (Baba Nirala) के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान अपने पापा की सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों पर खुलकर बात की है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो बॉबी देओल ने धर्मेंद्र की सेहत बिगड़ने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उनके पिता और एक्टर धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं.

ये भी पढ़ें- Dilip Kumar के निधन के बाद एकांतवास में पहुंचीं सायरा बानो, धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने जताई चिंता

 

 

बॉबी देओल ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा- 'वो बिल्कुल ठीक हैं, घर पर हैं. आपके प्यार और स्नेह के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद'. बॉबी देओल के इस बयान से जाहिर है कि धर्मेंद्र को लेकर फैल रही अफवाहें पूरी तरह से झूठी हैं.

ये भी पढ़ें- जब इस टॉप एक्ट्रेस से शादी करने वाले थे Jitendra, नशे में धुत्त होकर सुपरस्टार बॉयफ्रेंड ने तुड़वाया रिश्ता

बता दें कि पिछले महीने ही धर्मेंद्र की तबीयत खराब हुई थी. वो फिल्म अपने 2 की शूटिंग के वक्त वे घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, इसके बाद धर्म्रेंद ठीक होकर घर भी आ गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.