Dilip Kumar Death Anniversary पर सायरा बानो ने शेयर किया इमोशनल नोट, बताया क्यों तकिए से दबा लेती हैं चेहरा?

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jul 06, 2022, 07:02 PM IST

Saira Banu, Dilip Kumar: सायरा बानो, दिलीप कुमार

Dilip Kumar Death Anniversary पर Saira Banu का एक इमोशनल नोट जबरदस्त चर्चा में आ गया है. उन्होंने बताया है कि किस तरह वो आज भी दिलीप साहब को खोने के दर्द से उबरने की कोशिश कर रही हैं. सायरा ने बताया कि वो अपना चेहरा तकिए से दबा लेती हैं और दिलीप साहब के बारे में सोचती हैं. सायरा ने और दिलीप साहब के साथ अपनी प्यार भरी लव स्टोरी भी बताई है. उनका ये इमोशनल नोट हर किसी को भावुक कर रहा है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की 7 जुलाई को पहली डेथ एनिवर्सरी (Death Anniversary) है. वो बीते साल लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. वहीं, दिलीप कुमार के जाने से जहां एक तरफ पूरी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था. वहीं, दूसरी तरफ उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) बुरी तरह टूट गई थीं. वहीं, दिलीप साहब को गुजरे हुए 1 साल बीत जाने के बाद भी वो इस सदमे से उबर नहीं पाई हैं. हाल ही में दिलीप कुमार को याद करते हुए सायरा ने एक इमोशनल नोट के जरिए बयां किया है कि ये एक साल उनके लिए किस कदर दर्द भरा रहा है.

सायरा बानो हर मुश्किल वक्त में एक मजबूत सहारे की तरह दिलीप साहब के साथ खड़ी रही थीं लेकिन उनके गुजर जाने के बाद सायरा कमजोर पड़ गईं हैं. उन्होंने ई टाइम्स के साथ एक अपने हालात बयां करते हुए एक नोट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'मैं सोते वक्त दूसरी तरफ मुंह कर लेती हूं और अपना चेहरा तकिए से दबा लेती हूं ये सोच कर की जब मैं आंखें खोलूंगी तो उन्हें मेरे बगल में सोते हुए पाऊंगी'.

ये भी पढ़ें- Dilip Kumar के निधन के बाद एकांतवास में पहुंचीं सायरा बानो, धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने जताई चिंता

Saira Banu कुछ यूं करती हैं याद

उन्होंने आगे लिखा- 'उनके गुलाबी गाल, सुबह सूरज की किरणों से ग्लो करते हैं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने युसुफ के साथ 56 साल से ज्यादा बिताए'. वो अपनी लवस्टोरी बताते हुए कहती हैं कि 'पूरी दुनिया को मालूम है कि 12 साल की उम्र से मैं उन्हें प्यार करती हूं. मैं उनके सपने देखकर बड़ी हुई हूं'.

ये भी पढ़ें- Birthday Special: शूट कर रहे थे रोमांटिक सीन और बात तक नहीं करते थे Madhubala-Dilip Kumar

सायरा कहती हैं कि जब भी वो दिलीप साहब की फोटो देखती हैं या फिर कहीं उनका जिक्र सुनती हैं तो अपने आंसू रोक नहीं पाती हैं. यही वजह है कि वो टीवी पर उनकी फिल्में भी देख नहीं पाती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.