Kangana Ranaut बोलीं- खूब घुमाए दिल्ली के लड़के-भरवाए बिल, मुंबई के लड़कों पर कही ये बात

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: May 18, 2022, 01:01 PM IST

कंगना रनौत

Kangana Ranaut ने बड़े बेबाक अंदाज में दिल्ली और मुंबई के लड़कों के बीच अंतर बयां किया है. उन्होंने बताया कि दोनों के साथ डेट पर जाना कैसा अनुभव था.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपनी बेबाकी को लेकर आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं. वहीं, हाल ही में कंगना एक बार फिर से अपने ऐसे ही एक स्टेटमेंट को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं. कंगना ने अपने लेटेस्ट स्टेटमेंट में दिल्ली और मुंबई के लड़कों के बीच अंतर बताया है. उन्होंने बताया है कि दोनों के साथ ही डेट पर जाने का अनुभव कैसा रहा था. कंगना का कहना है कि उन्होंने दिल्ली (Delhi) के लड़के खूब घुमाए हैं और अपने बिल भी भरवाए हैं. वहीं, मुंबई (Mumbai) के लड़कों के साथ वो ऐसा नहीं कर पाईं.

Delhi के लड़कों ने उठाया खर्च

कंगना इन दिनों अपनी फिल्म 'धाकड़' का प्रमोशन करने के लिए जबरदस्त इंटरव्यूज देती दिखाई दे रही हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में कोई डेट करने लायक ही नहीं है. वहीं, इस दौरान वो दिल्ली के लड़कों की तारीफ करते हुए बोलीं-  'जब मैं दिल्ली में रहा करती थी तो मैं और मेरी सहेलियां अपने खर्चों के लिए लड़कों पर निर्भर रहती थीं. मैं 16 साल की उम्र में घर से भागकर दिल्ली आ गई थीं और उस वक्त मेरी जेब में सिर्फ 10 हजार रुपये थे'.

कंगना बताती हैं कि दिल्ली में उनकी सभी सहेलियों के मेल फ्रेंड्स थे. कंगना कहती हैं कि 'उन्हें हमने अपना ड्राइवर बनाया होता था और वो सभी हमें घुमाने ले जाया करते थे. वो हमारा पूरा बिल भरते थे. जब मैं कमाने लगी थी तो मैं भी बिल भरती थीं लेकिन हमारे बीच कभी बिल को लेकर कोई स्ट्रेस नहीं था'. कंगना ने कहा- 'दिल्ली के लड़कों ये तुम्हारे लिए कॉम्प्लिमेंट है'.

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने पार्टी में इस लड़के को बार-बार किया Kiss, वीडियो देखकर हैरान रह गए फैंस

ये भी पढ़ें- Shoaib Akhtar को बॉलीवुड फिल्म ठुकराने का मलाल, कंगना से करते रोमांस

मुंबई के लड़कों पर क्या बोलीं Kangana Ranaut

मुंबई के लड़कों के बारे में कंगना रनौत ने बात करते हुए कहा, 'दिल्ली से मुंबई आई तो वहां और यहां के कल्चर में जमीन-आसमान का फर्क था। जो मुझे अच्छा नहीं लगा. अगर आप किसी मुंबई के लड़के के साथ डेट पर जा रही हैं तो आपको बिल शेयर करना होगा.

मुंबई में हर कोई काफी प्रैक्टिकल है और अगर आप डेट पर भी गए हैं तो आपको बराबर पैसे देने होंगे. अगर आपने पानी पिया है तो आपको पेमेंट करनी होगी. कंगना कहती हैं कि 'मुझे लगता है ये भी अच्छा है बल्कि काफी कूल है'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.