Karan Johar ने कंफर्म कर दिए Koffee With Karan 7 के गेस्ट? यहां देखें पूरी लिस्ट

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: May 13, 2022, 04:42 PM IST

कॉफी विद करण 7

Karan Johar के चैट शो Koffee With Karan 7 की गेस्ट लिस्ट को लेकर डिटेल्स सामने आई हैं और इस लिस्ट से जाहिर है कि ये सीजन काफी खास होने वाला है.

डीएनए हिंदी: इन दिनों करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के सातवें सीजन (Koffee With Kara 7) को लेकर जबरदस्त चर्चाएं चल रही है. इस बार के सीजन को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि बताया जा रहा है शो पर कई शानदार गेस्ट कि जोड़ियों दिखने वाली हैं. ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिल्म अपने सेरेब्रिटी गेस्ट से पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े राज खुलवाते दिखाई देंगे. वहीं, हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस साल की गेस्ट लिस्ट (KWK 7 Guest List) रिवील हो चुकी है.

क्या होगा खास

'कॉफी विद करण' सीजन 7 को लेकर करण जौहर ने पहले एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि ये शो अब वापस नहीं आने वाला लेकिन अचानक कुछ घंटों बाद ही इसे गिमिक बताते हुए उन्होंने इस शो के सातवें सीजन का ऐलान कर दिया. इसके बाद से ही शो के गेस्ट को लेकर कयासों का दौर चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी चर्चाएं हैं कि इस बार गेस्ट को जोड़ियों में बुलाया जाएगा जिनमें सारा अली खान- जाह्नवी कपूर और मलाइका अरोड़ा- अर्जुन कपूर शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Koffee with Karan 7 की शूटिंग शुरू, करण जौहर ने शेयर किया फर्स्ट लुक

शामिल होगी ये सेलेब्रिटी जोड़ियां

कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शो का पहला एपिसोड शूट हो चुका है और बताया जा रहा है कि इस एपिसोड की मेहमान सारा अली खान और जाह्नवी कपूर थीं. इसके अलावा शो पर साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर भी दिखाई देने वाले हैं. आगे देखें इस रिपोर्ट में बताई गई KWK 7 के मेहमानों की लिस्ट-

सारा अली खान- जाह्नवी कपूर
रणवीर सिंह- आलिया भट्ट
वरुण धवन- अनिल कपूर
राम चरण- जूनियर एनटीआर
अनन्या पांडे- विजय देवरकोंडा
करिश्मा कपूर- करीना कपूर खान
अर्जुन कपूर- मलाइका आरोड़ा

ये भी पढ़ें- Karan Johar ने 'कॉफी विद करण' पर किया बड़ा ऐलान, जानकर निराश हो जाएंगे फैंस

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें